एड टू असिस्टेंट हैंड कार्यशाला का हुआ आयोजन
किशनगंज। एक संवाददाता स्थानीय तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के...

किशनगंज। एक संवाददाता
स्थानीय तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में समृद्ध राष्ट्रीय परियोजना निर्माण के अंतर्गत एड टू असिस्टेंट हैंड कार्यशाला का शनिवार को आयोजन किया गया। महिलामण्डल उपाध्यक्ष प्रभा बैद ने मंगलगान से कार्यशाला का उदघाटन किया। बतातें चले कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल समाज के सभी वर्गों की सेवा को अपना दायित्व मानते हुए इसके निर्वहन के लिए तत्पर रहती है। इसी क्रम में स्थानीय महिलामण्डल द्वारा होम हेल्पर बहनों के दांतो की नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कार्यरत दंत विशेषज्ञ डॉक्टर सुरभि सुराणा ने अपनी सेवाएं दी। महिलामण्डल अध्यक्षा संतोष दुग्गड़ ने डॉ. सुरभि सुराणा तथा उपस्थिति सभी बहनों का स्वागत करते हुए कहा हम सौभाग्यशाली है कि तेरापंथ समाज की बेटियां हर क्षेत्र में प्रगति कर रहीं हैं और आज हमारे तेरापंथ समाज की बेटी दंत्त विशेषज्ञ डॉ सुरभि सुराणा हमारे बीच उपस्थित है। डॉ.सुरभि ने बड़े ही मनोयोग से उपस्थित बहनों से दांतो की समस्याओं के बारे में सुना और उनका निवारण भी किया। डा. सुरभि ने समझाया कि माता-पिता को अपने बच्चों के दांतों की बचपन से हीं देखभाल किस प्रकार करनी चाहिए तथा बड़े भी किस तरह सही दिनचर्या के द्वारा दांतों के से होने वाली प्रॉब्लम से दूर रह सकते हैं। दांतों की सुरक्षा के लिए किस प्रकार का खान-पान, सही रुप से ब्रश करने का तरीका व दांतों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। मंडल की तरफ से डा. सुरभि को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया व सभी हेल्पर बहनों को गिफ्ट प्रदान किए गए।15 से ज्यादा बहनों के दांतो की चिकित्सा की गई। डॉ सुरभि ने कहा कि मुझे आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित हो कर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मैं मंडल की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम आने व बहनों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया। ऐसे सेवा मुलक कार्यक्रम होते रहना चाहिए ,जिससे समाज उपकृत हो सके। उपासिका सुश्री सारिका कोठारी ,संगठन मंत्री रश्मि बैद तथा रतनी देवी दफ़्तरी, हेमा बैद, निकिता बाफना, रश्मि सुराणा तथा अन्य बहनों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस कार्यशाला का संचालन मंडल की मंत्री रचना बोथरा ने किया एवं आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष मंजु दफ्तरी ने किया।
