1323 अभ्यर्थियों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र
किशनगंज। संवाददाता बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बुधवार को...

किशनगंज। संवाददाता
बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बुधवार को खगड़ा स्टेडियम में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। कुल 1 हजार 323 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। इसमें विभिन्न कोटि के शिक्षक अभ्यर्थियों को एक समारोह के दौरान नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। वर्ग 1-5,9-10 व 11से 12 के शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गए हैं। कुल 20 काउंटर में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सभी काउंटर में एक पदाधिकारी व दो से तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गए है। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने मंगलवार को व्यवस्था का मुआयना भी किया। जिसमें कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गयें। कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डीपीओ कुंदन कुमार बनाये गए हैं। जिन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में की गई है उन्हें प्रात: 9 बजे स्टेडियम परिसर में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। यहां बता दें कि 10 अक्टूबर से गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में सफल शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जो 25 अक्टूबर को समाप्त हुई थी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया इतनी तीव्र गति से हुई थी की पूजा की छुट्टी के दिनों में भी काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित थी।
