ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाबिशौनी में सादगीपूर्ण तरीके से होगी पूजा

बिशौनी में सादगीपूर्ण तरीके से होगी पूजा

शारदीय नवरात्र को लेकर परबत्ता प्रखंड के अति प्राचीन सिद्घपीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी के प्रांगण में उमेश चन्द्र झा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक में सादगीपूर्ण माहौल पूजा का...

बिशौनी में  सादगीपूर्ण तरीके से होगी पूजा
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याWed, 07 Oct 2020 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

शारदीय नवरात्र को लेकर परबत्ता प्रखंड के अति प्राचीन सिद्घपीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी के प्रांगण में उमेश चन्द्र झा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक में सादगीपूर्ण माहौल पूजा का निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी नियमों का पालन करने के लिए ग्रामिणों ने सादगी व शांतिपूर्ण तरीके से शारदीय नवरात्र मनाने की बात कही। वहीं ग्यारह सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जिसमें सचिव के रूप में संयुक्त रूप से सिंधु मिश्र एवं सोपाल झा को चुना गया। वहीं सदस्य के रूप में रमण मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, कौशल कुमार मिश्र, राजीव कुमार झा, मनीष झा, आलोक झा, रजनीश मिश्र, महेश्वर झा, विनय कुमार मिश्र, चन्द्र किशोर मिश्र, रमण झा का नाम शामिल है। कमेटी की तरफ से सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनिंग की खास व्यवस्था मंदिर परिसर में रखने का निर्णय लिया गया। कोरोना को देखते हुए मंदिर परिसर में मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया। शारदीय नवरात्रि में सोशल डिस्टेंस प्राथमिकता से पालन किया जाएगा। पूजन के समय एक ही थाली में विशिष्ट प्रसाद भक्त गण मां के दरबार में लाएंगे। देवी स्थापित होने के समय महिला एवं बच्चे का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। मंदिर में सिर्फ कुंवारी कन्या ही रहेगी।

बैठक में शंभू नाथ मिश्र, अश्विनी मिश्र, प्रियवर्त नारायण मिश्र ,विकास मिश्र राजेश मिश्र ,मीहिर गौतम ,अभय कांत मिश्र, जयनंदन मिश्र, दीपनारायण मिश्र, अभय कुमार मिश्र, धनंजय जा, वीरेंद्र मिश्र, नारायण मिश्र, फूलचंद मिश्र, राकेश झा, संतोष झा, गोकर्ण सुशील झा,कौशल किशोर मिश्र, रूद्र प्रकाश मिश्र, पंकज झा, उत्कर्ष गौतम, निर्मल मिश्र, विमल मिश्र आदि थे।

परबत्ता प्रखंड अन्तर्गत बिशौनीे दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक में भाग लेते लोग।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें