Village Council Meeting in Chautham Education Health and Development Plans Discussed चौथम: ग्रामसभा में सरकारी योजनाओं पर हुई चर्चा, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsVillage Council Meeting in Chautham Education Health and Development Plans Discussed

चौथम: ग्रामसभा में सरकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

चौथम में मध्य बौरने पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मुखिया शशि भूषण कुमार ने पंचायत योजनाओं की जानकारी दी और शिक्षकों की हाजिरी पर चिंता जताई। जल नल योजना, नील गायों के फसल क्षति...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 29 Dec 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on
चौथम: ग्रामसभा में सरकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया शशि भूषण कुमार ने की। इस अवसर पर पंचायतों में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में मुखिया ने जानकारी दी। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, जन वितरण प्रणाली आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर शिक्षकों को मुखिया ने नसीहत दिया। कहा कि इतनी कड़ाई के बावजूद कुछ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब हो जाती हंै। मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला कैथी के हेडमास्टर ने खुद ग्राम सभा में दो शिक्षिका की पोल खोल दिया। इसके अलावा भी उन्होंने अपने ही स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगा दिया। ग्राम सभा में जल नल योजना, नील गायों डेरा फसल क्षति किए जाने का मामला भी छाया रहा। जबकि नन बैंकिंग द्वारा दिए जाने वाले लोन का भी चर्चा किया गया। वहीं स्वच्छता संबंधित योजना, सफाई कर्मियों के कार्यशैली पर भी चर्चा ग्राम सभा में हुआ। मुखिया ने कहा कि पंचायत का समुचित विकास करने साथ साथ पंचायत को स्वच्छ बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें उन्होंने पंचायत वासियों से सहयोग की अपील किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, सरपंच ललेंद्र कुमार, उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विजय पोद्दार, एएनएम कृष्णा कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक पंकज कुमार गुप्ता, लेखापाल सुप्रिया कुमारी पोद्दार, कार्यपालक सहायक अंशु कुमारी सहित सेविकाएं, डीलर, हेडमास्टर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।