Verification and Counseling Process for Competency Exam Passed Teachers in Khagaria Begins सक्षमता टू उत्तीर्ण शिक्षकों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग हुई शुरू, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsVerification and Counseling Process for Competency Exam Passed Teachers in Khagaria Begins

सक्षमता टू उत्तीर्ण शिक्षकों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग हुई शुरू

खगड़िया में सोमवार से सक्षमता टू उत्तीर्ण शिक्षकों की वेरिफिकेशन और काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की कागजातों की जांच की गई। 31 दिसंबर को उर्दू, बंगाली और...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 31 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on
सक्षमता टू उत्तीर्ण शिक्षकों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग हुई शुरू

खगड़िया। निज प्रतिनिधि शहर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र स्थित स्थल पर सक्षमता टू के उत्तीर्ण शिक्षकों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार से शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हुई। कड़ी इंतजाम में पांच काउंटरों पर स्लॉटवार आवंटित शिक्षकों की कागजातों की सत्यापन किया गया। पहले दिन माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालध्यक्षों को काउंसिलिंग में बुलाया गया था। इधर 31 दिसंबर को मूल कोटि के उर्दू, बंगला व शारीरिक शिक्षक को काउंसिलिंग में बुलाया जाएगा। वहीं तीसरे दिन दो जनवरी को स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। इधर तीन से सात जनवरी तक मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसिलिंग में होगी। बता दें कि हर दिन पांच स्लॉट में आंवटित शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। बता दें कि जिले में सक्षमता टू परीक्षा लगभग 1660 शिक्षकों ने पास की है। जिनकी कागजातों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग की प्रक्रिया हो रही है। इधर स्थापना डीपीओ निशित प्रणित सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग की प्रक्रिया कड़ी इंतजाम में हो रही है। शिक्षकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर तिथि व स्लॉट आवंटित के आधार पर काउंसिलिंग में भाग ले रहे हैं।

बीपीएससी से चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग नौ जनवरी से: बीपीएससी टीआरई थ्री के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग आगामी नौ से शुरू की जाएगी। जो स्लॉटवार 16 जनवरी 2025 तक चलेगी। बीपीएससी टीआरई थ्री अंतर्गत जिले के लिए चयनित 1821 विद्यालय अध्यापकों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग में शामिल कराया जाना है। इधर बता दें कि बीपीएससी टीआरई थ्री के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पहले गत 23 से 28 दिसंबर तक निर्धारित थी।

प्रखंड स्तर पर बांटा गया पदस्थापन लेटर: सक्षमता परीक्षा वन उत्तीर्ण निकाय शिक्षकों को प्रखंड स्तर पर स्कूल पदस्थापन लेटर बांटा गया। 31 दिसंबर को भी लेटर वितरित की जाएगी। जाहिर है कि इससे पहले इन शिक्षकों को औपबंधित नियुक्ति पत्र बांटा गया था। बता दें कि पदस्थापन लेटर के आधार पर शिक्षक अपने पदस्थापित स्कूल में ही पहली जनवरी से सात जनवरी के बीच विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देंगे। जिले में सक्षमता वन परीक्षा उत्तीर्ण वैसे निकाय शिक्षक, जिन्होंने काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है वे अब पहली जनवरी से राज्यकर्मी बन जाएंगे। जिले में प्रथम चरण की सक्षमता उत्तीर्ण 2281 शिक्षकों ने पास की है। जिसमें कक्षा एक से पांचवीं तक के 1565 शिक्षक, कक्षा छह से आठवीं तक के 403 शिक्षक, नौंवीं से दसवीं तक में 261 शिक्षक व 11वीं से 12वीं तक में 52 शिक्षक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।