दो बाइकों में टक्कर, वृद्धा समेत दो लोग हुए जख्मी
खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड के राटन में रविवार को दो बाइकों की टक्कर में एक वृद्धा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बलुआही में ई रिक्सा ने खेल रही एक बच्ची को ठोकर मार दी। सभी घायलों को इलाज...

खगड़िया। जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के राटन में रविवार को दो बाइकों के आमने सामने हुई टक्कर में एक वृद्धा समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान वैसा गांव के रहने वाले यशोदा देवी एवं हरेराम कुमार के रूप में की गई है। इधर जख्मी हरेराम ने बताया कि वह महेशखूंट की ओर से गोगरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान राटन के निकट सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलुआही में ई रिक्सा ने बच्ची को मारी ठोकर, जख्मी: शहर के बलुआही में रविवार की सड़क किनारे खेल रहे एक बच्ची को ई रिक्सा ने ठोकर मार दिया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी बच्ची की पहचान करन कुमार की पुत्री टुकटुक कुमारी के रूप में की गई है। जख्मी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।