Tribute to Martyr Chandan Mishra Candle March Held on Second Death Anniversary परबत्ता: शहीद जेसीओ चंदन मिश्रा को लोगों ने दी श्रद्धांजलि, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTribute to Martyr Chandan Mishra Candle March Held on Second Death Anniversary

परबत्ता: शहीद जेसीओ चंदन मिश्रा को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बलिदान को किया याद, बोले-शहादत का सम्मान जरूरी शहीद की याद में श्रीकृष्ण हाईस्कूल मैदान

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 25 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on
परबत्ता: शहीद जेसीओ चंदन मिश्रा को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

खगड़िया। निज प्रतिनिधि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद चंदन मिश्रा की दूसरी बरसी पर ग्रामीणों एवं युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला कर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने नयागांव निवासी शहीद जेसीओ चंदन मिश्रा अमर रहें के नारे लगाए। सोमवार की देर शाम शहीद की याद में श्रीकृष्ण हाईस्कूल मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया। जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए शहीद जेसीओ चंदन मिश्र के घर पर समाप्त किया गया। जहां शहीद जेसीओ चंदन मिश्र तैलचित्र पर पुष्पांजलि देकर सम्मान दिया गया। बता दें कि 23 दिसंबर 2022 को उत्तरी सिक्किम के लाचेन में सेना का ट्रक खाई में गिरने से नयागांव निवासी जेसीओ चंदन मिश्र शहीद हो गए थे। शाहीद के छोटे भाई हिमांशु मिश्रा ने बताया कि इस धरती मां के लिए एक चंदन तो क्या हजारों चंदन कुर्बान हो सकते हैं। हिमांशु मिश्रा दर्जनों युवाओं को सेना और पुलिस का तैयारी करवा रहे हैं । श्रद्धांजलि सभा में हिमांशु शेखर , गौतम मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, शिवम्, अभिनंदन, चिंटू, रिसव, प्रभु, मुरारी, हिमांशु, कृष्णराज, छोटू, मुकेश सिंह, सोनू आनंद, डेविड, गुलशन सिंह, सत्यम, सोनू, कन्हैया, राजू, अमित, गोलू मिश्रा, सुदर्शन, सुमित, गोरे, विमल, करण, ऋतिक, चिक्कू आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।