पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि देने पूर्णिया सांसद पहुंचे
परबत्ता में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दिवंगत पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके आवास पर जाकर तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि रामानंद बाबू ने अपनी मेहनत से...
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 20 May 2025 03:55 AM

परबत्ता। एक प्रतिनिधि दिवंगत पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि देने सोमवार को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव परबत्ता स्थित उनके आवास पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा रामानंद बाबू अपनी मेहनत के बल पर आम लोगों के दिल में जगह बनाई है। उनके विकास की कृति आज हर जगह दिख रही है। उनके बड़े पुत्र सह एमएलसी राजीव कुमार व स्थान विधायक डॉ संजीव कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।