Train Seat Crisis for Diwali and Chhath Festival Amidst Elections in Khagaria छठ पर्व पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTrain Seat Crisis for Diwali and Chhath Festival Amidst Elections in Khagaria

छठ पर्व पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट

दीपावली और छठ पर्व पर घर लौटने के लिए नियमित ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। यहां तक कि वापसी के लिए भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में नवंबर तक कंफर्म टिकट नहीं बताया जा रहा है। इस बीच विधानसभा चुनाव की तिथि भी तय हो गई है। ऐसे में ट्रेनों में मारामारी होने वाली है। 

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 9 Oct 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
छठ पर्व पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट

दीपावली और छठ पर्व पर खगड़िया समेत आस-पास के क्षेत्रों में घर लौटेने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नियमित ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है और नवंबर तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में कन्फर्म टिकट 'नो रूम' दिखा रहा है। इस बार स्थिति इसलिए भी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि छठ पर्व के ठीक बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है, जो 6 नवंबर को खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्रों में होनी है।

परदेश में मजदूरी और रोजगार करने वाले लोग अब छठ और चुनाव दोनों निपटाकर ही वापस लौटने की सोच रहे हैं, जिससे वापसी वाली ट्रेनों में सीटों के लिए भारी मारामारी शुरू हो गई है।15 नवंबर तक महानंदा एक्सप्रेस , वैशाली सुपरफास्ट और आम्रपाली एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में लौटने वाली सीटों की लंबी वेटिंग लिस्ट है।

हालांकि, पूजा स्पेशल ट्रेनों से कुछ राहत मिली है। रेलवे मानसी से नई दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन (04453/04454) चला रहा है, जो 30 नवंबर/1 दिसंबर तक चलेगी। इसके अलावा सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल (05585/05586) 24 अक्टूबर तक और आगरा कैंट-जोगबनी स्पेशल (04195/04196) 28 नवंबर तक चल रही हैं। ये स्पेशल ट्रेनें प्रवासियों को वापस काम पर लौटने में मदद करेंगी, पर नियमित ट्रेनों में भीड़ अभी भी बरकरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।