एक से ट्रेनों का बदल जायेगा नंबर व समय
खगड़िया। पहली जनवरी से जमालपुर और मानसी के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन की समय सारणी में बदलाव होगा। जमालपुर से मानसी जाने वाली ट्रेन अब 30 मिनट पहले पहुंचेगी। वहीं, मानसी से जमालपुर जाने वाली ट्रेन भी आधे...

खगड़िया। पहली जनवरी से जमालपुर और मानसी के बीच चलने वाली 03474 व 03473 जमालपुर मानसी जमालपुर डेमू का ट्रेन नम्बर और समय सारणी बदल जाएगा। गाड़ी संख्या 73462 जमालपुर मानसी डेमू पूर्व की भाँति 09:30 बजे जमालपुर से प्रस्थान करेगी। पर, खगड़िया स्टेशन पर परिवर्तित समय 10:16 बजे पहुंचेगी। जहां से 10:18 बजे खुलकर 10:35 बजे मानसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 30 मिनट पहले मानसी पहुंच जाएगी। वही गाड़ी संख्या 73461 मानसी-जमालपुर डेमू ट्रेन अब आधे घंटे पहले यानि 10:45 बजे मानसी से प्रस्थान करेगी। जो खगड़िया में 10:54 बजे पहुंचने का समय है। जहां से 10:56 बजे खुलकर पूर्व की भांति 12:25 बजे जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इससे यात्री को जमालपुर जाने में 30 मिनट अतिरिक्त समय लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।