Train Accidents in Khagaria Two Dead One Injured in Separate Incidents खगड़िया व फेनगो हॉल्ट में ट्रेन से कटकर वृद्ध सहित दो की मौत, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTrain Accidents in Khagaria Two Dead One Injured in Separate Incidents

खगड़िया व फेनगो हॉल्ट में ट्रेन से कटकर वृद्ध सहित दो की मौत

खगड़िया व फेनगो हॉल्ट में ट्रेन से कटकर वृद्ध सहित दो की मौतखगड़िया व फेनगो हॉल्ट में ट्रेन से कटकर वृद्ध सहित दो की मौतखगड़िया व फेनगो हॉल्ट में ट्रेन स

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 29 Dec 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on
खगड़िया व फेनगो हॉल्ट में ट्रेन से कटकर वृद्ध सहित दो की मौत

खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के खगड़िया व फेनगो हॉल्ट में ट्रेन से कटकर वृद्ध सहित दो लोगों की मौत हो गई। खगड़िया स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन नंबर 12553 अप वैशाली एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरकर एक वृद्ध यात्री घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। जिसे ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एएसआई उमाशंकर सिंह घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि चलती ट्रेन में चढ़ने में एक यात्री गिरकर घायल हो गया। मृतक मुंगेर जिले के कासिमपुर थानान्तर्गत मसरी तल्ले वार्ड 33 निवासी रामकिशुन साह का 70 वर्षीय पुत्र रामदेव यादव बताया जा रहा है। उसे घायलावस्था में सदर अस्पताल में में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन ने मृतक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये स्वेच्छा से दाह संस्कार के लिए लेकर घर चले गए है। जीआरपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया घटना के बाबत परिजनों ने कोई भी मामला जीआरपी खगड़िया में दर्ज नहीं किया गया। दूसरी ओर मानसी-सहरसा रेल खंड के फेनगो हॉल्ट के पास शुक्रवार की देर रात ट्रेन से कटकर एक अज्ञात विक्षिप्त अधेड़ की मौत हो गई। मानसीे प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि फेनगो हॉल्ट के समीप ही इधर उधर भटकता रहता था। शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।

ऑटो की ठोकर से युवक घायल, किया भर्ती

खगड़िया। क प्रतिनिधि

जिले के परास चौक के समीप शनिवार को सरस्वती प्रतिमा बुक करने के लिए जाने के दौरान एक युवक ऑटो की ठोकर से घायल हो गया। घायल की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के तिलकनगर गांव निवासी विसम्बर सदा के पुत्र पंकज कुमार के रुप में की गई।ं घायल के परिजनों ने बताया कि परास चौक के पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने युवक को ठोकर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। जिसके बाद स्थानी लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल युवक का इलाज चल रहा है। वहीं

आवास बोर्ड में बाइक से गिरकर युवक घायल, चल रहा इलाज

खगड़िया। एक प्रतिनिधि

शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड में शनिवार को सोनमनखी जाने के दौरान आवास बोर्ड में बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामगंज निवासी विनोद कुमार यादव के पुत्र रामवरण यादव के रूप में की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।