ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाअब भी 23 स्कूलों ने जमा नहीं की छात्रों की संख्या

अब भी 23 स्कूलों ने जमा नहीं की छात्रों की संख्या

जिले के 23 माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के छात्र-छात्राओं की संख्या विभाग विभाग को नहीं मिली है। ये सभी छात्र शैक्षणिक सत्र 2018-19 के हैं। अध्यनरत योजना के लाभ लेने वाले लेखा व योजना डीपीओ ने...

अब भी 23 स्कूलों ने जमा नहीं की छात्रों की संख्या
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याSun, 28 Oct 2018 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के 23 माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के छात्र-छात्राओं की संख्या विभाग विभाग को नहीं मिली है। ये सभी छात्र शैक्षणिक सत्र 2018-19 के हैं। अध्यनरत योजना के लाभ लेने वाले लेखा व योजना डीपीओ ने स्कूलों से छात्र व छात्राओं की संख्या मांगी थी। लेकिन 23 स्कूलों ने सूची नहीं दी है।

बता दें कि 15 अक्टूबर तक ही एचएम से प्रपत्र में कोटिवार, वर्गवार व योजनावार छात्र व छात्राओं की संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। 30 सितम्बर तक कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र व छात्राओं को ही पोशाक, साइकिल, छात्रवृति व अन्य योजना का लाभ दिया जाना है। इधर योजना एवं लेखा डीपीओ मो. नजीबुल्लाह ने बताया कि दो दिनों के अंदर प्रपत्र में छात्रों की संख्या उपलब्ध नहीं कराने वाले हेडमास्टरों पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें