Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsTeenager Brutally Murdered Over Loan Dispute in Bihar Village

उधार के पैसे मांगने दोस्त के साथ गए एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या

ोज वन:उधार के पैसे मांगने दोस्त के साथ गए एक किशोर की पीट-पीटकर हत्याउधार के पैसे मांगने दोस्त के साथ गए एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 29 Dec 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on
उधार के पैसे मांगने दोस्त के साथ गए एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या

ोज वन: उधार के पैसे मांगने दोस्त के साथ गए एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या

जिले के अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ओपी अंतर्गत गौड़ाचक गांव की घटना

मृतक बहादुरपुर गांव के वार्ड 6 निवासी कारी चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र है पंकज चौधरी

अलौली, एक प्रतिनिधि

अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ओपी अंतर्गत गौड़ाचक गांव में शनिवार को पीटकर एक किशोर की हत्या कर दी। मृतक बहादुरपुर ओपी अंतर्गत बहादुरपुर गांव के वार्ड छह निवासी कारी चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र पंकज चौधरी बताया जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई राहुल कुमार ने घटना के बारे में बताया कि उसका भाई अपने दोस्त गांव के छोटू के साथ गौड़ाचक मुसहरी गांव गया था। दोस्त द्वारा अपने दिए गए उधार के छह सौ रुपये मांगने पर विन्देश्वरी सदा आदि उग्र होकर मारपीट करने लगे। बीच बचाव में लकड़ी के बने कुदाल के हैंडिल से वारकर पंकज की हत्या कर दी। पंकज को गंभीर अवस्था में निकट के सकरपुरा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है। वही घटना से गांव व आसपास के हर कोई आहत हैं। इधर बहादुपुर प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों द्वारा फिलहाल आवेदन नहंी दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से घटना की गंभीरता से छानबीन कर रही है।

फोटो: 19

कैप्शन: शनिवार को सदर अस्पताल में शोक संतप्त मृतक के भाई व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें