Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSpiritual Discussion on Lord Shiva Held in Hanuman Nagar Beldaur
शिव की आराधना से आपसी द्वेष व विवाद में आती है कमी

शिव की आराधना से आपसी द्वेष व विवाद में आती है कमी

संक्षेप: शिव की आराधना से आपसी द्वेष व विवाद में आती है कमीशिव की आराधना से आपसी व विवाद में आतीशिव की आराधना से आपसी व विवाद में आतीशिव की आराधना से आपसी व वि

Mon, 28 July 2025 04:25 AMNewswrap हिन्दुस्तान, खगडि़या
share Share
Follow Us on

बेलदौर, एक संवाददाता। बोबिल पंचायत के हनुमान नगर गांव में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु अध्यात्मिक परिचर्चा का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। इसमें भाग लेते हुए गुरु भाई एवं गुरु बहनों के द्वारा प्रतिस्पद्र्धात्मक तरीके से गीत भजन की प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। शिव परिचर्चा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने साहब स्वर्गीय हरिन्द्रानंद व दीदी नीलम आनंद के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उसका अनुसरण करने का आह्वान किया। इस परिचर्चा में सैकड़ों की संख्या में शिव गुरु में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने शिरकत की। एक दिवसीय परिचर्चा को सफल बनाने में गुरु भाई सोमन, प्रमोद, दिनेश, मंजय सहित मेजबान गांव के गुरु भाई एवं बहनों ने आवश्यक सहयोग किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस मौके पर समाजसेवी ऋषव कुमार ने उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में समरस्ता का भाव पैदा होता है। आपसी द्वेष, विवाद में कमी आती हैं। इस तरह के आयोजन कर समाज में फैल रही कुरितियों पर बहुत हद तक अंकुश लगाया जा सकता है। फोटो : 10