ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़िया97 हजार कमजोर बच्चों के लिए हो रही विशेष पढ़ाई

97 हजार कमजोर बच्चों के लिए हो रही विशेष पढ़ाई

वार्षिक मूल्यांकन में कई विषयों में कमजोर मिले 93 हजार 387 बच्चों के लिए स्कूल में अतिरिक्त क्लास लेने की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त क्लास पिछली कक्षा के कमजोर विषयों की लेनी है। स्कूल में ऐसे...

97 हजार कमजोर बच्चों के लिए हो रही विशेष पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याTue, 01 May 2018 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वार्षिक मूल्यांकन में कई विषयों में कमजोर मिले 93 हजार 387 बच्चों के लिए स्कूल में अतिरिक्त क्लास लेने की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त क्लास पिछली कक्षा के कमजोर विषयों की लेनी है। स्कूल में ऐसे बच्चों का 11.30 से 12.30 तक कक्षा लेने का निर्देश दिया गया है। विभाग के निर्देश का कितना स्कूल स्तर पर पालन हो रहा है यह तो वक्त ही बताएगा। जाहिर है कि जिले के 1,061 स्कूलों में परीक्षा में शामिल हुए बच्चों में 37 प्रतिशत विषयों में पिछड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 में 12 से 18 मार्च तक बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन हुआ था। इसके बाद रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया। इसमें सी से ई ग्रेड लाने वाले बच्चों के अतिरिक्त क्लास लेने का निर्देश विभाग दिया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के विभिन्न स्कूलों में 31.01 प्रतिशत बच्चे सी ग्रेड लाया है। 4.31 प्रतिशत बच्चे डी ग्रेड तो 1.75 प्रतिशत बच्चों ने ई ग्रेड लाया है।

महज 10.21 प्रतिशत बच्चे ही ए ग्रेड लाया है। जबकि 52.73 प्रतिशत बच्चे बी ग्रेड लाया है। इधर मध्य मकतब, हाजीपुर खगड़िया के एचएम मो. सरबर इमाम ने बताया कि रिपोर्ट कार्ड के आधार पर विषय में कमजोर बच्चों का अतिरिक्त क्लास संबंधित शिक्षक द्वारा ली जा रही है। ताकि ऐसे बच्चों का गत साल के विषय को मजबूत किया जा सके। एसएसए डीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूलों में अभी मॉर्निंग स्कूल है। इसलिए 11.30 से 12.30 तक इन बच्चों का अतिरिक्त क्लास लेने का निर्देश दिया गया है। क्लास लेने में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। हालांकि कई जगहों पर इस आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें