Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाSolar Street Lights to be Installed on 17 000 Poles in 113 Panchayats

जिले के 113 पंचायतों के 17 हजार पोलों पर लगाया जाएगा स्ट्रीट लाइट

ोज तीन पर :जिले के 113 पंचायतों के 17 हजार पोलों पर लगाया जाएगा स्ट्रीट लाइटजिले के 113 पंचायतों के 17 हजार पोलों पर लगाया जाएगा स्ट्रीट लाइट

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 5 Nov 2024 12:24 AM
share Share

जिले के 113 पंचायतों के 17 हजार पोलों पर लगाया जाएगा स्ट्रीट लाइट ोज तीन पर :

एएनएम की बैठक

स्थान: सदर पीएचसी

समय: 10:00 बजे

शिव चर्चा

स्थान: रेडक्रॉस के समीप

समय: 05:00 बजे से

महाआरती

स्थान: रामजानकी ठाकुरबाड़ी

समय: 07:00 बजे संध्या

तापमान:

अधिकतम : 31

न्यूनतम: 20

सूर्योदय : 05:54

सूर्यास्त: 05:00

फ्लायर:

जिले के 113 पंचायतों के 17 हजार पोलों पर लगाया जाएगा स्ट्रीट लाइट

पहले दो चरणों में 12 हजार 220 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का है लक्ष्य

अब तक 7284 पोलों पर लगाया जा चुका है स्ट्रीट लाइट

60 फीसदी लक्ष्य किया गया अब तक पूरा

खगड़िया, नगर संवाददाता

पंचायतों की हर गली रात के अंधेरे में भी रोशन रहे। इसके लिए पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतों कें बिजली खंभों पर प्रति वार्ड कम से कम दस सोलर स्ट्रीट लगाया जा रहा है। जिले के पंचायतों में लगभग 17 हजार पोलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की योजना है। इसके विरुद्ध अब तक 7284 पोलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा चुका है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दो चरण में 12 हजार 220 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की योजना थी। इसके विरुद्ध अब तक 60 प्रतिशत लाइट लगाए जा चुके हैं। इसके लिए तीन अ लग अ लग एजेंसी को कार्य करने को लेकर कार्यादेश दिया जा चुका है।

किस फेज में कितने लगाए जाने थे लाइट : जिले के पंचायतों में पहले फेज में विभिन्न प्रख्ंाडों के विभिन्न पंचायतों में 4670 सोलर स्ट्रीट लगाए जाने थे। इसके विरुद्धअब तक पहले फेज के 4,144 लाइट यानि लक्ष्य के 89 प्रतिशत लाइट लगाया जा चुका है। वहीं दूसरे फेज में 7,550 लाइट लगाया जाने का लक्ष्य था। जिसमेंं से अब तक 42 प्रतिशत यानि 3,140 लाइट विभिन्न पंचायतों में लगाया जा चुका है। विभाग द्वारा इन दोनों फेज में 12 हजार 200 लाइट लगाए जाने का कार्यादेश दिया गया था।

लाइट संचालन के लिए आने वाले समय में लगेगा उपकरण: विभागीय सूत्रों की मानें तो बताते हैं कि पंचायतों में लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट जल रहे हंै अथवा नहीं इसकी मॉनिटरिंग करने को लेकर सेन्ट्रलाइजिंग मॉनिटरिंग मशीन लगाया जाएगा। बताया जाता है कि इसकी स्थापना खगड़िया क लेक्ट्रेट में की जाएगी। वहीं से सभी लाइटों की मॉनिटरिंग की जाएगी।

पसराहा बना था बिहार का पहला पंचायत: पंचायती राज विभाग द्वारा जब इस योजना की शुरुआत की थी तो सबसे पहले पसराहा पंचायत में ट्रायल के रूप में पंचायत के सभी वार्डों में लाइट का इंस्टॉलेशन करवाया था। जब वहां पर लाइट नियमित रूप से जलने लगा तो इसे बारी बारी से सभी पंचायतों में लगाने का काम शुरू कर दिया गया था।

बोले अधिकारी :

पंचायतों में लाइट के इंस्टॉलेशन का प्रतिदिन मॉनिटरिंग किया जा रहा है। लक्ष्य के अनुरूप जल्द से जल्द पंचायतों में लाइट लगाई जाए। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

राकेश रंजन, डीपीआरओ, खगड़िया।

फोटो: 29

कैप्शन: जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत सैदपुर गांव में पोल पर लगी लाइट।

बेला गंज में महिला क ो पड़ोसी ने लाठी से पीटा, भर्ती

खगड़िया ,नगर संवाददाता

गंगौर थाना क्षेत्र के बेलागंज गांव में पुरानी रंजिश के कारण एक महिला के साथ सोमवार को बेरहमी के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान बेलागंज के रहने वाली आयशा खातून के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

भदलय में बच्चे को सांप ने डंसा, अस्पताल में इलाजरत

खगड़िया, नगर संवाददाता

महेशखूंट थाना क्षेत्र के भदलय में घर से दुकान जा रहे एक बच्चे को एक जहरीले सांप ने सोमवार को डंस लिया। जिससे बच्चा मूर्छित हो गया। बच्चा की पहचान भदलय गांव के रहने वाले मो. सरफराज के रूप में की गई है। इधर परिजनों ने बताया कि उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

मिट्टी काटने से रोका तो पति व पत्नी को पीटा

खगड़िया, नगर संवाददाता

मोरकाही थाना क्षेत्र के कोयलाडीह में जबरन मिट्टी काट रहे लोगों को मना करने पर पति व पत्नी को पीट कर सोमवार को जख्मी कर दिया है। जख्मी की पहचान कोयलाडीह गांव के रहने वाले वकील चौधरी व उसकी पत्नी किरण देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा मिट्टी काटकर ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था। इस पर जब वकील चौधरी व उसकी पत्नी ने रोकना चाहा तो उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई। इधर जख्मी ने कहा कि वे इसकी शिकायत पुलिस से भी करेंगे।

जमीन विवाद में महिला पर किया हमला, जख्मी

खगड़िया, नगर संवाददाता

गंगौर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने जमीन विवाद को लेकर एक महिला पर देसी कट्टा से प्रहार कर दिया। जिससे महिला जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान सावित्री देवी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर सुबह वह अपने गांव में खेत पर गई हुई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने उसे हथियार से हमला कर दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

देश में बढ़ती व महंगाई भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान: भाकपा

शहर के बलुवाही मुहल्ले स्थित जिला कार्यालय में हुई बैठक

भाकपा की बैठक में 2 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाने का लिया निर्णय

खगड़िया। नगर संवाददाता

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगड़िया जिला परिषद की शहर के बलुआही स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में आगामी 2 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव पूर्व विधायक रामनरेश पांडे ने कहा कि मोदी सरकार देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर धर्मनिरपेक्ष ढांचे को ध्वस्त करते हुए समाज में नफरत का माहौल बनाकर गैर जनतांत्रिक रास्ते से आगे बढ़ते हुए देश के संविधान को कमजोर करने में लगी हुई है देश में बढ़ते महंगाई भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान है मोदी सरकार महंगाई नियंत्रित करने में विफल रही है। देश में बढ़ते बेरोजगारी के चलते हमारे नौजवान बड़े पैमाने पर पलायन कर रहे हैं। रोजी रोजगार मोदी सरकार में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है बेरोजगारी की मार से समाज के नौजवान का एक हिस्सा दिशाहीन होकर गलत रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार को इसकी चिंता या रोजगार उपलब्ध करवाने का कोई कार्यक्रम नहीं है। ऐसी स्थिति में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ देश की एकता अखंडता एवं संविधान की रक्षा के लिए जोरदार तरीके से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार सरकार की जन विरोधी नीति एवं संप्रदायिकता के खिलाफ आंदोलन कर रही है। मोदी सरकार अडानी अंबानी एवं मुट्ठी भर पूंजीपतियों को लाभ कमाने के लिए तरह-तरह का टैक्स में छूट देने का काम कर रही है दूसरी तरफ आम किसान मजदूर के हित में कोई ठोस योजना या कार्यक्रम जनता के सामने पेश नहीं कर रही है। ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनता को संगठित कर संघर्ष एवं आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए मोदी सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ आंदोलन को तेज करना होगा। देश के अन्नदाता किसान को उसकी फसल का लाभकारी कीमत दिलाने में मोदी सरकार विफल रही है। आज खेती और किसानी को भी मोदी सरकार पूंजीपति के हवाले करने जा रही है ऐसी स्थिति में संयुक्त किसान सभा एवं ट्रेड यूनियन द्वारा आगामी 26 नवंबर को देश व्यापी आंदोलन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुरजोर समर्थन करती है राज्य सचिव ने कहा 26 दिसंबर 1925 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कानपुर शहर में हुई थी। आगामी 26 दिसंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 100 साल की हो जाएगी।इस अवसर पर शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है। 26 दिसंबर को तमाम पार्टी सदस्य अपने घर पर लाल झंडा फहराने का काम करें एवं पार्टी के शाखा आंचल जिला कार्यालय को सजाने का काम करते हुए पार्टी के 100 साल पूरा होने पर तमाम कमेटी के द्वारा विचार गोष्ठी आयोजित कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास की जानकारी पार्टी सदस्य एवं समर्थक को दिया जाए। बिहार राज्य परिषद ने 2 जनवरी को शताब्दी वर्ष के अवसर पर एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव दिवंगत कामरेड एबीवर्धन के पुण्यतिथि के अवसर पर जनशक्ति भवन पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा पार्टी साथी एवं समर्थकों भाग लेने का अपील की। वही राज्य सचिव ने कहा पार्टी सदस्य का नवीकरण का कार्य पूरे बिहार में शुरू हो गया है। आगामी 2 जनवरी तक जो शाखा, आंचल, एवं जिला कमेटी शत प्रतिशत नवीकरण के काम को पूरा करेंगे उन्हें राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक प्रतियोगिता के तहत सम्मानित किया जाएगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड प्रभा शंकर सिंह ने कहा बिहार में जमीन का सर्वे हो रहा है जमीन का दाखिल खारिज एवं परिमार्जन का केस बड़े पैमाने पर अंचल कार्यालय में लंबित पड़ा हुआ है बरसों से बसे लोगों के जमीन का सर्व नहीं किया जा रहा है। बटाईदारी हक प्राप्त किसानों के जमीन का सर्वे नहीं किया जा रहा है। अंचल कार्यालय में घूसखोरी व्याप्त है। नीतीश कुमार की सरकार भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी रोकने में विफल रही है। स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं से दोगुना बिजली बिल वसुला जा रहा है। ऐसी स्थिति में सर्वे के काम को रोकने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने के लिए आंदोलन को तेज करना होगा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने पिछले कार्यों का रिपोर्ट बैठक में पेश किया एवं पिछले 27 सितंबर को भीषण बारिश में खगड़िया समाहर्ता के समक्षआयोजित विशाल प्रदर्शन को सफल करने के लिए तमाम पार्टी के नेतृत्वकारी साथी एवं आम जनता को धन्यवाद दिया। बैठक में कोसी, गंगा बाढ़ से प्रभावित बचे परिवारों को सरकारी अनुदान दिलाने, वर्षों से बसे लोगों के बास जमीन का पर्चा देने, सड़क बांध रेलवे लाइन के किनारे बसे लोगों को पुनर्वासित करने, सरकार द्वारा घोषित तमाम भूमिहीन परिवार को पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने,सरकारी कार्यालय में हुए घूसखोरी पर रोक लगाने, जमीन का दाखिल खारिज,परिमार्जन में हो रहे घुसखोरी पर रोक लगाने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, जमीन सर्वे में धाधली पर रोक लगाने, आदि सवालों पर विचार करने के लिए प्रस्ताव रखे। बैठक में पार्टी सदस्यता नवीकरण के काम को शुरू कर आगामी 2 जनवरी तक तमाम पार्टी सदस्य का नवीकरण करने एवं पार्टी सदस्य संख्या दोगुनी करने का निर्णय लिया गया बिहार महिला समाज का राज्य सम्मेलन अगले 16-17 नवंबर को मधुबनी में भाग लेने के लिए खगड़िया जिला बिहार महिला समाज का 10 नवंबर को बैठक कर प्रतिनिधि चुनने का फैसला लिया गया बैठक में कोष संग्रह कर राज्यकेंद्र में जमा करने का फैसला लिया गया बैठक में 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन द्वारा आयोजित देशव्यापी आंदोलन को पार्टी द्वारा समर्थन देने का फैसला लिया गया। इंसाफ के राज सम्मेलन सीवान में भाग लेने के लिए अल्पसंख्यक कार्यकर्ता की जिलास्तरीय बैठक आयोजित कर सदस्यता एवं प्रतिनिधि चुनने का फैसला लिया गया। बैठक में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के पूर्व महासचिव पूर्व सांसद दिवंगत कामरेड सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कां बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई बैठक को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, रविंद्र यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य बिंदेश्वरी शाह, नारायण साह, विष्णुदेव शर्मा, रोहित सदा, अंचल मंत्री परबत्ता कैलाश पासवान, चौथम अचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, अलौली अंचल मंत्री कामरेड मनोज सदा, खगड़िया आंचल मंत्री विभाष चंद्र बोस, सीपीआई जिला परिषद सदस्य कां रमेश चंद्र चौधरी, अशोक सिंह,कॉ अख्तर अली, चंद्रदेव ताती, कां बबीता देवी, राजकुमार पासवान, कां सर्वोत्तम कुमार ,कां घनश्याम ताती, कां नीरज कुमार सिंह कामरेड सूर्य नारायण मुनि मुखिया आदि ने संबोधित किया बैठक की अध्यक्षता गणेश शर्मा ने की।

फोटो: 17

कैप्शन: सोमवार को बैठक के दौरान को संबोधित करते भाकपा के राज्य सचिव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें