ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियातालिम से ही समाज को हिंसा से मिलेगी निजात

तालिम से ही समाज को हिंसा से मिलेगी निजात

मानसी प्रखंड अन्तर्गत छोटी बलहा गांव में मंगलवार की देर शाम आयोजित मुशायरा में बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया। शायरी इस्लाम मंजर कासमी, कौशर दानिश, चतुर्वेदी डॉ. अव्दुल सलीम, हसीबुल्जलाह कासमी,...

तालिम से ही समाज को हिंसा से मिलेगी निजात
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याThu, 11 Oct 2018 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मानसी प्रखंड अन्तर्गत छोटी बलहा गांव में मंगलवार की देर शाम आयोजित मुशायरा में बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया। शायरी इस्लाम मंजर कासमी, कौशर दानिश, चतुर्वेदी डॉ. अव्दुल सलीम, हसीबुल्जलाह कासमी, इबरार कासमी, मौलाना नजीबुल्लाह, मौलाना सरफराज, मौलाना अजहर आदि ने कहा कि शिक्षा से ही समाज की बेहतरी हो सकती है। तालिम से ही समाज को हिंसा आदि से मुक्ति मिलेगी।

समाज में नई सोच पैदा होगी। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. कमरूजमा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. जुल्फीकार, विधान पार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजाराम सिंह, शिक्षक समरेन्द्र कुमार, जदयू नेता विजय कुमार सिंह, मो. सुलेमान, समशुद जोहा, मुस्तफा, भोला, हुमायु, ओहाब, कुद्दुस, मो. हमजाह, वासो, मो. इकबाल, मो. जकी, मौलान बुरहान, मो. नईम, मो. क्यूम, मो. तैयब, बदलू रहमान आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें