तीन दिनों में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत
खगड़िया जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे पिछले तीन दिनों में दो बच्चियों समेत पांच लोगों की जान जा चुकी है। 27 दिसंबर को अमनी गांव में एक वाहन पलटने से दो बच्चियों की मौत...

खगड़िया। जिले में चिकनी हो रही सड़कों पर नियमित अंतराल पर हो रही सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आलम यह है कि पिछलेे तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो बच्ची समेत पांच लोगों की जान जा चुकी हैं। इसमें मानसी प्रखंड क्षेत्र के अमनी गांव में गत 27 दिसंबर को एक वाहन के पलट जाने के कारण दो बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक बच्चा व दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि इसी दिन चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में एक ट्रक की चपेट में आने एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।
शनिवार को चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा में एक बाइक में ईंट लदे ट्रैक्टर की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं रविवार की सुबह गोगरी थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक वृद्धा की सड़क हादसे में मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।