Road Accidents Claim Lives of Five in Khagaria District तीन दिनों में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsRoad Accidents Claim Lives of Five in Khagaria District

तीन दिनों में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

खगड़िया जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे पिछले तीन दिनों में दो बच्चियों समेत पांच लोगों की जान जा चुकी है। 27 दिसंबर को अमनी गांव में एक वाहन पलटने से दो बच्चियों की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 30 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिनों में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

खगड़िया। जिले में चिकनी हो रही सड़कों पर नियमित अंतराल पर हो रही सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। आलम यह है कि पिछलेे तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो बच्ची समेत पांच लोगों की जान जा चुकी हैं। इसमें मानसी प्रखंड क्षेत्र के अमनी गांव में गत 27 दिसंबर को एक वाहन के पलट जाने के कारण दो बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक बच्चा व दो महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि इसी दिन चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में एक ट्रक की चपेट में आने एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी।

शनिवार को चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा में एक बाइक में ईंट लदे ट्रैक्टर की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं रविवार की सुबह गोगरी थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक वृद्धा की सड़क हादसे में मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।