चौथम: पंचायतों में राजस्व अभियान के तहत कैंप का किया निरीक्षण
चौथम में मंगलवार को विभिन्न पंचायतों में राजस्व महा अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। सीओ रवि राज और बीडीओ मो मिनहाज अहमद ने कैंपों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस दौरान ऑनलाइन...

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को राजस्व महा अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कैंपों का निरीक्षण सीओ रवि राज एवं एवं बीडीओ मो मिनहाज अहमद द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने राजस्व कर्मचारियों को कई निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि इन दिनों राजस्व अभियान के तहत डोर टू डोर पंजी तू के प्रति का वितरण किया जा रहा है। मंगलवार से पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। जहां आवेदन लिया जा रहा है। साथ ही ऑनलाइन की सुविधा भी दी जा रही है। इधर सीओ ने कहा कि पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया है।
कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर मध्य बोरने पंचायत भवन में मुखिया शशि भूषण भी शिविर में उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




