ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाबीआरपी व सीआरसीसी पद की आपत्तियों का निराकरण

बीआरपी व सीआरसीसी पद की आपत्तियों का निराकरण

बीआरपी व सीआरसीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए आपत्ति का निराकरण के लिए चयन समिति की बैठक...

बीआरपी व सीआरसीसी पद की आपत्तियों का निराकरण
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याThu, 28 Jun 2018 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

बीआरपी व सीआरसीसी चयन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए आपत्ति का निराकरण के लिए चयन समिति की बैठक हुई।

एसएसए कार्यालय में डीईओ सुरेश साहु, एसएसए डीपीओ सुरेन्द्र कुमार, डायट के प्राचार्य शंभूनाथ सिंह ने आपत्तियों की जांच की। बता दें कि चयन को लेकर आए आपत्ति से गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस बारे के चयन में पूर्व बीआरपी व सीआरसीसी को अलग रखा गया है। यहां तक कि पूर्व में रहे बीआरपी व सीआरसीसी को आवेदन भी नहीं करना था। लेकिन ऐसे कई शिक्षक ने आवेदन भी किया। जबकि पूर्व में पद पर नहीं रहने से शपथ पत्र भी लेने का नियम रखा गया।

काउंसिलिंग के बाद भी कई अभ्यर्थियों ने आपत्ति भी दर्ज कराया है। मिडिल स्कूल कठमारा चौथम के शिक्षक निर्धन प्रसाद सिंह की मानें तो वे प्रशिक्षित नियमित शिक्षक के रूप में बीआरपी के लिए काउंसिलिंग दी। इसके बाद विभाग उन्हे नियोजित शिक्षक मानते हुए रिजेक्ट कर दिया। इस पर उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। इधर डीईओ सुरेश साहु ने बताया कि बीआरपी व सीआरसीसी चयन पूरी स्वच्छ होगी।

नियम अनुसार ही चयन किया जाएगा। गलत तरीके से आवेदन करने वालों पर जांच कर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें