चौथम: फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद
चौथम के नौरंगा गांव में पुलिस ने प्रेम प्रसंग के मामले में फरार हुए नाबालिग प्रेमी युगल को बरामद किया है। 16 वर्षीय लड़की को गांव के युवक द्वारा भागा लिया गया था। लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर...

चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में फरार हुए नाबालिग प्रेमी युगल को पुलिस ने बरामद किया है। विदित हो कि चार दिन पूर्व थाना क्षेत्र के नौरंगा से 16 वर्षीय नाबालिग को गांव के ही एक युवक के द्वारा भागा लिए गए थे। इसके बाद नाबालिक लड़की के पिता के द्वारा थाने में आवेदन देकर लड़की को बरामद किए जाने की गुहार लगाई गई थी, इसके बाद चौथम थाने में दिए गए आवेदन पर कांड संख्या 106/2025 में दर्ज कर कार्रवाई के लिए अग्रेषित की गई थी। वहीं चौथम पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए प्रेमी युगल दोनों को बेलदौर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया।
हालांकि यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। इधर चौथम थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।