Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाPeople of the district were very troubled by the humidity in the evening

शाम में उमस से जिले के लोग रहे खासा परेशान

खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में शुक्रवार को तेह हवा से मौसम नरम तो जरूर रही।

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 2 Aug 2024 07:30 PM
share Share

खगड़िया। निज प्रतिनिधि
जिले में शुक्रवार को तेह हवा से मौसम नरम तो जरूर रही। पर, शाम में हवा के थमने के बाद उमस की स्थिति रही। दो दिनों से हल्की बारिश के बाद मौसम में बदलाव दिखा। शुक्रवार की सुबह से ही तेज आंधी के साथ बारिश बरसती रही। हालांकि बारिश उतनी तेज नहीं हुई। पर, दिनभर तेज हवा चलती रही। जिससे मौसम में सर्द का एहसास भी लोगों को हो रहा था। हालांकि शाम में हवा हल्की हुई तो उमस का असर हो गया था। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे थे। धूप बीच-बीच में हल्की निकली थी। एक दिन पहले गुरूवार को भी दिन में बीच-बीच में हल्की बारिश हुई थी। पर, तेज धूप निकले रहने से भीषण गर्मी रही थी।

तेज हवा व बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहने से बढ़ी परेशानी

खगड़िया: शहर से लेकर गांव तक शुक्रवार को बिजली बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा। संचार क्रांति के इस दौर में लोगों को बिजली आपूर्ति काफी जरूरी हो गया है। क्योंकि मोबाइल को चार्ज करना हर किसी की जरूरत हो गई है। बताया जा रहा है कि दिन भर बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों का मोबाइल ऑफहो गया था। वहीं दोपहर होते होते लोगों का इन्वर्टर ने भी सीटी मारना शुरू कर दिया था। ऐसे में लोगों की समस्या समझी जा सकती थी। कई कार्यालयों में भी बिजली कटौती से बढ़ी समस्या : बताया जा रहा है कि सुबह से ही बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण विभिन्न कार्यालयों में भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ था। इसके कारण कार्यालयों के काम भी प्रभावित हो रहे थे। परमानंदपुर स्थित कृषि कार्यालय में गुरुवार को लो वोल्टेज की समस्या थी तो शुक्रवार को बिजली आपूर्ति ही ठप थी। इसी बीच जेनरेटर के खराब रहने के कारण कार्यालय में कंप्यूटर पर निष्पादित होने वाले कार्य प्रभावित हो रहे थे। हालांकि दोपहर तक जेनरेटर को दुरुस्त कराया गया और इसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू की गई। वही कई बैंकों का भी काम प्रभावित रहा। वही मानसी में भी 15 घंटे से अधिक आपूर्ति ठप रही जिससे लोग खासा परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें