ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाआज से नॉर्थ-ईस्ट और सीमांचल का परिचालन

आज से नॉर्थ-ईस्ट और सीमांचल का परिचालन

गुवाहाटी-आनंद विहार नॉर्थ-ईस्ट व जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का पांच दिनों बाद 28 मार्च से परिचालन होगा। दोनों ट्रेनों के गत 23 से 27 मार्च तक परिचालन रद्द किए जाने से यात्री खासा...

आज से नॉर्थ-ईस्ट और सीमांचल का परिचालन
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याThu, 28 Mar 2019 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

गुवाहाटी-आनंद विहार नॉर्थ-ईस्ट व जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का पांच दिनों बाद 28 मार्च से परिचालन होगा। दोनों ट्रेनों के गत 23 से 27 मार्च तक परिचालन रद्द किए जाने से यात्री खासा परेशान थे।

रेल लाइन के मेंटेनेंस को लेकर अप व डाउन नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस व सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन रद्द कर दिया गया। गुवाहाटी से आनंद विहार जाने वाली अप का 28 मार्च से तथा आनंद विहार-से गुवाहाटी जाने वाली डाउन नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस का 29 मार्च से परिचालन होगा। वही अप सीमांचल सुपरफास्ट का 28 मार्च से तथा डाउन आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस का 29 मार्च से अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार परिचालन होगा। जोगबनी से आनंदविहार जाने वाली यह ट्रेन सीमांचल का सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन माना जाता है। दोनों रद्द ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।

एक से जनसेवा व 2 अप्रैल से आम्रपाली चलेगी: कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली व सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन का भी 31 के बाद परिचालन शुरू होगा। सहरसा से अमृतसर जाने वाली अप एक अप्रैल से तथा अमृतसर से सहरसा जाने वाली 15210 डाउन जनसेवा एक्सप्रेस तीन अप्रैल से चलने की संभावना है। 16 दिसंबर से दो अप्रैल तक रद्द किया गया है। इस कारण यह ट्रेन तीन अप्रैल से से चलेगी। इधर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि नॉर्थईस्ट व सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन को मेंटेनेंस को लेकर स्थगित किया गया था। 28 मार्च से पूर्व निर्धारित समय पर परिचालन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें