पांच अधिकारी व दो जेई व प्रखंड के तकनीकी सहायकों से स्पष्टीकरण
पांच अधिकारी व दो जेई व प्रखंड के तकनीकी सहायकों से स्पष्टीकरणपांच अधिकारी व दो जेई व प्रखंड के तकनीकी सहायकों से स्पष्टीकरणपांच अधिकारी व दो जेई व प्

पांच अधिकारी व दो जेई व प्रखंड के तकनीकी सहायकों से स्पष्टीकरण पांच अधिकारी व दो जेई व प्रखंड के तकनीकी सहायकों से स्पष्टीकरण
पंचायत समिति की बैठक से अनुपस्थित रहने पर पूछा गया स्पष्टीकरण
24 घंटे के अंदर मांगा गया है स्पष्टीकरण का जवाब
खगड़िया, नगर संवाददाता
पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह सदर बीडीओ पूरण साह ने गत 24 दिसंबर को पंचायत समिति की सामान्य बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पांच प्रखंडस्तरीय अधिकारी, दो कनीय अभियंता व प्रखंड के सभी तकनीकी सहायकों (गौरव कुमार को छोड़कर) से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीडीओ ने सभी को पत्र भेजकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव देने की बात कही है। बीडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, कनीय अभियंता, विद्युत विभाग, कनीय अभियंता पीएचईडी व पंचायतों में पदास्थापित सभी तकनीकी सहायकों (गौरव कुमार को छोड़कर) से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने कहा कि आपलोगों के अनुपस्थिति के कारण संबंधित कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाई।
छात्रा को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा किया गया सम्मानित
खगड़िया, नगर संवाददाता।
प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सानिया कुमारी को मैट्रिक परीक्षा 2024 में सूबे में छठा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया है। प्रधानाध्यापक कार्यालय कक्ष में सचिव राजकुमार फोगला द्वारा छात्रा को सम्मानित किया गया। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिसंबर को राज्य स्तर पर सानिया कुमारी को ज्ञान भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भी सम्मानित किया गया था। इधर समारोह का आयोजन कर छात्रा को सम्मानित करने के बाद सचिव श्री फोगला ने कहा कि सानिया ने सिर्फ स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन पूरे बिहार में किया है। मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार, समाजसेवी सुभाषचन्द्र जोशी, शिक्षिका रुबी कुमारी समेत कई शिक्षक व शिक्षिकाऐं मौजूद थीं। बताया जा गया कि सानिया को मैट्रिक परीक्षा में 483 अंक मिला था और वह पूरे बिहार में छठे स्थान लाकर जिले का नाम रोशन की थी।
फोटो: 14
कैप्सन: मैट्रिक परीक्षा में सूबे में छठा स्थान लाने वाली छात्रा को सम्मानित करते समिति के सचिव व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।