ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाएनएच पर उगाही हुई तो नपेंगे थानाध्यक्ष: एसपी

एनएच पर उगाही हुई तो नपेंगे थानाध्यक्ष: एसपी

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध बढ़ा है। इसके लिए एसडीपीओ थानावार समीक्षा करेंगे। ताकि अपराध में कमी आए। यह बातें एसपी मीनू कुमारी ने क्राइम मीटिंग के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन...

एनएच पर उगाही हुई तो नपेंगे थानाध्यक्ष: एसपी
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याFri, 08 Dec 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपराध बढ़ा है। इसके लिए एसडीपीओ थानावार समीक्षा करेंगे। ताकि अपराध में कमी आए। यह बातें एसपी मीनू कुमारी ने क्राइम मीटिंग के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन थानों में हत्याकांड के मामले हैं सभी का निष्पादन दिसंबर माह के अंत तक हर हाल में होनी चाहिए। वहीं जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि उत्पाद अधिनियम, लोक शिकायत निवारण अधिनियम, दहेज एवं बाल विवाह अधिनियम व मुख्यमंत्री जनशिकायत से संंबंधित सभी मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द हो। वहीं अलौली व गोगरी में हुए लूट कांड को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को हिदायत दिया कि जल्द से जल्द इसका उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार करें। वहीं बाइक चोरी को लेकर नगर थानाध्यक्ष, चित्रगुप्त थानाध्यक्ष व मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द गिरोह को चिह्नित कर इसका उद्भेदन करते हुए कार्रवाई करें। वहीं एनएच पर उगाही से संबंधित शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई के संबंध में कहा कि थानाध्यक्ष पूरी तरह से संवेदनशील रहें। तीन थानाध्यक्ष हुए पुरस्कृत: नवंबर माह में समेकित कार्रवाई में गोगरी थाना अव्वल रहे। वहीं सर्वाधिक हथियारों के बरामदगी मुफ्फसिल थानाध्यक्ष द्वारा किए जाने व सहसी गांव में विवाहिता के हत्या के उद्भेदन को लेकर तीनों थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया। बैठक में एसडीपीओ रामानंद सागर, राजन सिन्हा, एसपी के ओएसडी बासुकीनाथ झा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, अनिल कुमार यादवेन्दु, विनोद कुमार सिंह, प्रतोष कुमार, संजीव कुमार, मुकेश झा, मुकेश कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार, आशीष कुमार सिंह, राघवेन्द्र कुमार सिंह, किरण कुमारी, रंजन कुमार आदि थानाध्यक्ष मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें