ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाबारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं

बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं

जिले के विभिन्न हिस्से में सोमवार को बारिश हुई, पर उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं...

बारिश के बाद भी गर्मी से राहत नहीं
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याTue, 02 Jul 2019 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के विभिन्न हिस्से में सोमवार को बारिश हुई, पर उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली।

पिछले कई दिनों से तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं।

बारिश से थोड़ी देर के लिए राहत हुई, पर फिर से धूप खिल गई। बताया जाता है कि यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई। बारिश के कारण जिले में धान का बिचड़ा गिरने की रफ्तार तेज होने की संभावना है।

मेहसौड़ी गांव के किसान संजीव सिंह ने कहा कि मौसम की बेरुखी के बाद हुई बारिश से निश्चित रूप से किसानों को कुछ राहत हुई। इधर कृषि विभाग के एक्सपर्टों का कहना है कि बिचड़ा गिरने में देरी होने के कारण धान की फसल रोपनी में देरी हो रही है। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. पूजा कुमारी ने बताया कि अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल रहने की संभावना है। वहीं हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें