सीएम के संभावित प्रगति संवाद यात्रा की तैयारी तेज
सीएम के संभावित प्रगति संवाद यात्रा की तैयारी तेजसीएम के संभावित प्रगति संवाद की तैयारी तेजसीएम के संभावित प्रगति संवाद की तैयारी तेज

खगड़िया । नगर संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा के दौरान खगड़िया आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। हालांकि अब तक अधिकारिक रूप से कार्यक्रम निर्धारित नहंी है। संभावना जताया जा रहा है कि जनवरी माह में खगड़िया के दौरा पर सीएम आ सकते हैं। इधर शनिवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया अधिकारियों की टीम के साथ महेशखूंट पहुंचे। वहां पर उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। पशु आहार कारखाना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व जदयू पार्टी के कई पदाधिकारी भी वहां पहुंचे। मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, जदयू के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री, उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू महासचिव राजीव रंजन, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह कुशवाहा आदि ने भी पशु आहार कारखाना, महेशखूंट पछियारी टोला में पोखर निर्माण कार्य, हेलीपैड स्थल एवं इस पंचायत में चल रहे तमाम विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं मुआयना किया। इस मौके पर बीडीओ राजाराम पंडित, गोगरी अंचल अधिकारी, बरौनी डेयरी के सहायक परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार वर्मा, सहायक प्रबंधक कुमार गौरव, सुधा कारखाना के प्रभारी पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा, गोगरी कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएचईडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, पीटीए अमित कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, ग्रामीण आवास सहायक आशीष कुमार, स्थानीय समाजसेवी वीरेंद्र सिंह, विनय यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।