जिले में नववर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट की तलाश में जुटे लोग
ोज चार की लीड:जिले में नववर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट की तलाश में जुटे लोगजिले में नववर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट की तलाश में जुटे लोग

जिले में नववर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट की तलाश में जुटे लोग ोज चार की लीड:
जिले में नववर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट की तलाश में जुटे लोग
शहर के गंडक किनारे का बगीचा, कात्यायनी मंदिर, कसरैया धार व 52 कोठरी तिरपन द्वार है पहली पसंद
नववर्ष पर हुड़दंग करने वाले पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
सादे लिबास में प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी
नव वर्ष पर शराब व शराबियों पर भी रहेगी नजर
खगड़िया, नगर संवाददाता।
आठवें दिन लोग नए वर्ष के जश्न में डूबे रहेंगे। वर्ष 2024 अंतिम सप्ताह में है। ऐसे में नए वर्ष के पहले दिन की शुरुआत लोग पूरी तरह से जश्न के रूप में करते हैं। ऐसे में लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। हर कोई इस बात पर मंथन कर रहा है कि साल का पहले दिन किस पिकनिक स्पॉट पर वे लोग जश्न मनाएंगे। हालांकि पिकनिक स्पॉट को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र तक है। ऐसे में कहां जाकर लोग मस्ती करें। इसकी कार्य योजना अभी से ही तैयार करनी शुरू कर दी है। खासकर युवा वर्ग व बच्चों में इसको लेकर विशेष रूप से उत्सुकता देखी जा रही है। वहीं पिकनिक स्पॉट पर क्या क्या करना है। इसकी बात की भी मंत्रणा हर कोईअपनी-अपनी टीम के साथ कर रहे हैं।
नए साल के पहले दिन कहां-कहां जुटती है भीड़: शहर के चिल्ड्रेन्स पार्क, बलुआही बापू पार्क, बलुआही बगीचा, अघोरी स्थान के पास, कसरैया धार, 52 कोठरी 53 द्वार, कात्यायनी स्थान इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर साल के पहले दिन सर्वाधिक भीड़ जुटती है । हालांकि भीड़ के मामले में कात्यायनी स्थान खगड़िया में अव्वल रहता है। बताया जा रहा है कि मां दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी की पूजा कर लोग अपने साल की शुरुआत करते हैं। वहां अहले सुबह से ही भीड़ लगी रहती है। जो देर शाम तक देखी जाती है। अलग बात है कि पहली जनवरी को इस बार बैरागन नहीं है, लेकिन अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जबकि जिला मुख्यालय के बलुवाही मुहल्ले स्थित चिल्ड्रेन्स पार्क में प्रतिदिन लोगों की भीड़ जुटती है, ेलेकिन साल के पहले दिन यहां काफी संख्या में बच्चों के साथ परिजनों की भीड़ जुटेगी। यहां पर ओपेन जिम भी है जो बच्चों के मनोरंजन का साधन बना रहता है।
बलुआही बापू पार्क में झूला व सांप सीढ़ी आदि रहने के कारण यंहां भी शहर से लेकर गांव तक के बच्चों की भीड़ जुटती है। ऐसे में आने वाले एक जनवरी को इन जगहों पर अच्छी खासी भीड़ जुटने की संभावना है। अब देखना लाजिमी होगा कि किन जगहों पर सर्वाधिक भीड़ जुटती है।
बगीचा में डीजे लेकर पहुंचते हैं लोग, मनाते है जश्न: शहर से सटे बलुआही बगीचा में लोग डीजे आदि लेकर पहुंचते हैं और पूरा परिसर पूरी तरह से खुला होने के कारण यहां पर लोग खुलकर जश्न मनाते हैं। वहीं यहां पर लोग अपने अपने पसंद के भोजन तैयार करते हैं। यहां भी अच्छी खासी भीड़ जुटती है।
कसरैया धार के निकट लोग लेते हैं प्रकृति का आनंद: एनएच 31 किनारे कसरैया धार के निकट लोग जमकर प्रकृति का आनंद लेते हैं। लोगों में यहां पर गजब का उत्साह देखा जाता है। यह शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर है।
शराब पार्टी पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर : खगड़िया। नए साल में लोग शराब पार्टी का आयोजन नहीं करे। इसके लिए पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बताया जा रहा है कि अभी से ही विभिन्न थानों ने कार्ययोजना तैयार कर लिया है। इस दौरान पिकनिक स्पॉट व अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहों पर सादे लिबास में पुलिस बलों के प्रतिनियुक्ति की भी कार्य योजना तैयार है। जबकि शराब कारोबारियों पर भी पूरी नजर है कि कहीं अवैघ शराब का स्टॉक कारोबारी नहीं करें। जबकि होम डिलवरी देने वालों को भी चिन्हित करने के लिए पुिुलस विभिन्न प्रकार की योजना बना रही है।
रेस्टोरेंट में भी जुटेगी अच्छी खासी भीड़ : खगड़िया। नए साल में अक्सर प्रेमी जोड़े अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका को गिफ्ट देते हैं। ऐसे में हर किसी ने अपनी-अपनी पसंद के रेस्टोरेंट में जाने की पहले ही कार्य योजना तैयार कर ली है। बताया जा रहा है कि इसके लिए एडवांस में सीट भी रिजर्व किया जा रहा है। जिससे बिना किसी बाधा के साथ अपने प्रेमी अथवा प्रेमिका के साथ खुशी के पल बीता सके और एक दूसरे को गिफ्ट दे सके।
बॉक्स:
नए साल में दूसरे राज्य भी जाएंगे जिले के लोग
खगड़िया, नगर संवाददाता।
नए साल के पहले दिन जश्न मनाने के लिए जिले से काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेश भी जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से देवघर, बासुक ीनाथ एवं तारापीठ भी काफी संख्या में पूजा अर्चना करने के लिए लोग जाने को लेकर काय र्योजना तैयार की है। बताया जा रहा है कि साल के पहले दिन भगवान की पूजा-अर्चना कर लोग अपने दिन की शुरुआत करना चाहते हैं। इसके अलावा नेपाल की भी यात्रा काफी संख्या में लोग करेंगे। इधर खगड़िया के रमण कुमार, सुमन कुमार, सोनी कुमारी आदि ने बताया कि उनलोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। खगड़िया से वे लोग 31 दिसंबर को ही प्रस्थान करेंगे। जिससे एक जनवरी को सुबह सुबह मंदिरों में कतार में खड़े हो सके और पूजा अर्चना कर सकें। इसके अलावा भी क ई अन्य जगहों पर प्रस्थान अपने अपने टोली में करने का मन युवाओं ने बनाया है।
जिला मुख्यालय से किस जगह की कितनी दूरी:
कात्यायनी स्थान- 17 किमी
कसरैया धार- 11 किमी
बलुआही बगीचा- 500 मीटर
चिल्ड्रेन्स पार्क एवं बापू पार्क शहर में
बोले अधिकारी:
नववर्ष पर पुलिस की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी। सभी भीड़ वाली जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जब तक लोग घर नहंी पहुंच जाते हैं तब तक पुलिस अपनी डयूटी पर मुस्तैद रहेंगे।
मुकुल कुमार रंजन, एसडीपीओ, सदर, खगड़िया।
फोटो: 20
कैप्शन: बच्चों के लिए पसंदीदा जगह है शहर के बलुवाही स्थित चिल्ड्रेन्स पार्क।
फोटो: 19
कैप्शन: शहर के बलुवाही गंडक नदी किनारे स्थित बगीचा।
फोटो: 21
कैप्शन: जिले के धमारा घाट स्थित कात्यायानी मंदिर।
फोटो: 22
कैप्शन: जिले के मानसी के पास एनएच 31 किनारे कसरैया धार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।