ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाबापू के विचारों पर चलने की जरूरत

बापू के विचारों पर चलने की जरूरत

महात्मा गांधी के बताए राहों पर चलकर ही देश में अमन व शांति स्थापित होगी। यह बातें कोशी कॉलेज के प्राचार्य डा. एसीआर चंदेल शनिवार को कॉलेज में इतिहास विभाग की पीजी प्रथम सेमेस्टर की सेमिनार में...

बापू के विचारों पर चलने की जरूरत
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याSun, 29 Sep 2019 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी के बताए राहों पर चलकर ही देश में अमन व शांति स्थापित होगी। यह बातें कोशी कॉलेज के प्राचार्य डा. एसीआर चंदेल शनिवार को कॉलेज में इतिहास विभाग की पीजी प्रथम सेमेस्टर की सेमिनार में कही।

महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह विषय पर हुई सेमिनार में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश प्रसाद यादव चम्पारण सत्याग्रह पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर प्रो. डॉ. संजय मांझी, डॉ. कपिलदेव महतो, प्रो. डॉ. राजकुमार सिंह, प्रो. ईश्वरचन्द्र, प्रो. तौसिफ मोहसिन ने अपने विचार रखे। सेमिनार में छात्रा सना, श्रेया कुमारी, बंदना कुमारी, स्मिता कुमारी, मिथिलेश कुमार, दुरारचन्द्र, प्रशांत, रितेश, संतोष, समीम आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें