NDA Conference in Khagaria Workers Unity and Organization Strength Highlighted अलौली में 7 सितंबर को शंुभा गाजीघाट में होगा ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन: जिलाध्यक्ष, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNDA Conference in Khagaria Workers Unity and Organization Strength Highlighted

अलौली में 7 सितंबर को शंुभा गाजीघाट में होगा ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन: जिलाध्यक्ष

अलौली में 7 सितंबर को शंुभा गाजीघाट में होगा ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन: जिलाध्यक्षअलौली में 7 सितंबर को शंुभा गाजीघाट में होगा ऐतिहासिक कार्यकर्ता स

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 6 Sep 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
अलौली में 7 सितंबर को शंुभा गाजीघाट में होगा ऐतिहासिक कार्यकर्ता सम्मेलन: जिलाध्यक्ष

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के अलौली विधानसभा क्षेत्र का शुंभा गाजीघाट में आगामी 7 सितंबर को एनडीए के बूथ-स्तर तक के कार्यकर्ताओं की सहभागिता से यह सम्मेलन एकता, उत्साह और संगठन शक्ति का विराट परिचायक बनने जा रहा है। यह बातें जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने शुक्रवार को कही। अलौली विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच संचालन जदयू सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने किया। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हर बूथ से अधिकतम संख्या में कार्यकत्र्ता भाग लें, ताकि यह सम्मेलन केवल आयोजन न रहकर जनसमर्थन की गूंज में तब्दील हो।

अलौली का सम्मेलन खगड़िया की तर्ज़ पर ऐतिहासिक और अनुकरणीय सिद्ध होगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के कई शीर्ष नेता शिरकत करेंगे। इनमें मंत्री रत्नेश सदा, सांसद लवली आनंद, मंत्री जीवेश मिश्रा, सांसद जनार्दन सिग्रीवाल, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व आईएएस मनीष वर्मा, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामदेव पासवान, रालोमो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष स्मृति कुमुद और हम (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार प्रमुख हैं। लोजपा (रामविलास) पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि हजारों कार्यकर्ता उत्साहित हैं और सम्मेलन में शांति व अनुशासन की मर्यादा बनी रहेगी। इस अवसर पर जदयू विधानसभा प्रभारी नंदलाल राय, जदयू की पूर्व जिलाध्यक्ष साधना देवी सदा, राकेश पासवान शास्त्री आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।