Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsNarrowly survived complete revolution, accident averted

बाल-बाल बची संपूर्ण क्रांति, हादसा टला

पसराहा-नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच भरतखंड हॉल्ट के समीप सोमवार की देर रात डाउन लाइन में मिट्टी धंसने से दिल्ली-गुवाहाटी 12502 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल...

हिन्दुस्तान टीम खगडि़याWed, 18 July 2018 01:03 AM
share Share
Follow Us on

पसराहा-नारायणपुर रेलवे स्टेशन के बीच भरतखंड हॉल्ट के समीप सोमवार की देर रात डाउन लाइन में मिट्टी धंसने से दिल्ली-गुवाहाटी 12502 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बाल-बाल बची।

देर रात पेट्रोलिंग दल रोशनी पर जैसे ही धंसान देखा तुरंत इसकी जानकारी नारायणपुर रेलवे स्टेशन को दी। नारायणपुर रेलवे स्टेशन ने इसकी जानकारी पसराहा रेलवे स्टेशन को दी। पसराहा को डाउन लाइन में मिट्टी की धंसान की सूचना मिली तब तक सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस वहां से गुजर चुकी थी। तुरंत पसराहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी ने भरतखंड हाल्ट को सूचना देकर सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन रुकवाया।

यह ट्रेन रात्रि के 10:22 बजे से 11:45 बजे तक भरतखंड हॉल्ट पर रुकी रही। काफी देर तक रात के अंधेरे में भरतखंड हॉल्ट पर ट्रेन रुकने से यात्री भी परेशान रहे। इसके बाद सूचना पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी व कर्मियों ने पहुंचकर धंसान स्थल को दुरुस्त किया। इसके बाद लगभग सवा घंटे बाद ट्रेन कॉशन पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से इस डाउन लाइन पर गुजरी। ट्रेन गुजरने के बाद रेल अधिकारी व कर्मियों ने राहत की सांस ली। अप लाइन से भी लाइन धंसने की आशंका को लेकर 12505 अप नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को भी रात में कॉशन पर ही निकाला गया।

बताया गया कि कुछ महीने पहले ही छोटी कटिन के पास अप ट्रैक में धंसान हुआ था। धंसान को लेकर रेलवे द्वारा कई दिनों से काम भी किया जा रहा है। मंगलवार को एक घंटा का ब्लॉक लेकर डाउन लाइन को धसान स्थल पर दुरुस्त किया गया। इधर सोनपुर एडीआरएम पीके सिन्हा ने लाइन धसान से इंकार करते हुए कहा कि रेलवे ट्रैक का ज्वाइंट लुज हो गया था। धंसान को लेकर रेलकर्मी पहले प्रतिनियुक्त हैं। अभी कॉशन से 30 किलोमीटर की गति से ट्रेनें चलायी जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें