Massive Fire in Khagaria 22 Thatched Houses Burnt Victims Demand Immediate Aid जिले में अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 22 फूस के घर जले, हजारों की क्षति, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsMassive Fire in Khagaria 22 Thatched Houses Burnt Victims Demand Immediate Aid

जिले में अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 22 फूस के घर जले, हजारों की क्षति

पेज पांच की लीड:जिले में अलग-अलग अगलगी की में 22 फूस केजिले में अलग-अलग अगलगी की में 22 फूस केजिले में अलग-अलग अगलगी की में 22 फूस के

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 29 Dec 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on
जिले में अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 22 फूस के घर जले, हजारों की क्षति

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा व गोगरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 22 फूस के घर जल गए। पसराहा थाना के पैकान्त पंचायत वार्ड 12 बरमसिया गांव में शुक्रवार देर रात आग लगने से 15 घर जलकर स्वाहा हो गए। लोग बिजली शार्टसर्किट से आग लगने की बात कह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कड़ाके की ठंड में जब लोग कंबल में दुबके अपने घरों में सो रहे थे कि अचानक बिजली के पोल से निकली चिंगारी पास के फुस से बने घर पर गिरी।आग लगने की शोर सुनकर लोगों में अफरातफरी मच गई। सभी लोग अपने समान और मवेशी को बचाने में लग गए। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिए और आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर जब तक अग्निशमन दस्ता घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया तब तक 15 परिवार के घर जलकर स्वाहा हो गए। भीषण अग्निकांड में राजेंद्र मिस्त्री, सियाराम मिस्त्री, महेंद्र मिस्त्री, शंभू मिस्त्री, सरवन मिस्त्री, प्रभु मिस्त्री, उमेश मिस्त्री, नरेश मिस्9ी, भोला मिस्त्री, मनोज मिस्त्री, रंजीत मिस्त्री, विपिन मिस्त्री, आजाद मिस्त्री व नित्यानंद मिस्त्री के घर सहित नगदी, जेबरात, कपड़ा, चौकी, कुर्सी, टेबल सहित अन्य समान जलकर राख हो गए। अग्निकांड में लाखों रुपये मूल्य की मूल्य की परि संपत्ति के क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर शनिवार को गोगरी सीओ दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित 15 परिवार को सरकारी मुआवजा के रूप में 12-12 हजार रुपये का चेक और एक एक पॉलीथिन सीट दिया। स्थानीय चंद्रकला देवी, चंद्रशेखर दास, डॉ मणिकांत शर्मा, दिनेश शर्मा आदि ने बताया कि यह सहायता बहुत ही कम है। उन्होंने जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधि से पीड़ित परिवार को पीएम आवास और कम से कम एक-एक महीने की राशन देने की मांग की है। साथ भीषण ठंड को देखते हुए तत्काल कंबल, दरी, अन्य दैनिक आवश्यक सामग्री के साथ सिर छुपाने के लिए टेंट की व्यवस्था की भी मंाग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।