तीसरी सोमवारी पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बेलदौर में सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़ी। फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही। डाक कांवरियों का जत्था गंगा जल भरकर पहुंचा। जलाभिषेक...

बेलदौर । एक संवाददाता सावन की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले दोनों सोमवार की अपेक्षा ज्यादा भीड़ देखी गई। सर्वाधिक भीड़ प्रसिद्ध फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर फुलवड़िया डीह में देखी गई, जहां सोमवार की तड़के तीन बजे के करीब से ही डाक कांवरियो का जत्था जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगे। जलाभिषेक के लिए डाक कांवरियों का जत्था अगुवानी घाट से गंगा जल भरकर पहुंचने लगे, जिसके स्वागत के लिए मंदिर परिसर में हरसंभव तैयारी पहले से कर ली गई थी। जलाभिषेक का सिलसिला सबेरे तीन बजे से शुरू होकर पूरे दिन चली।
मंदिर प्रबंधन के द्वारा डाक कांवरियों को पहले प्राथमिकता के आधार पर जल चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। तीसरी सोमवारी को 141 फीट लंबी कांवर को लेकर पहुंचे डाक कांवरियों का जत्था आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिसमें चार दर्जन के करीब श्रद्धालुओं ने उसमें गंगा जल भरकर मंदिर परिसर में लाया। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित शिव मंदिरों में भी देखी गई। जहां सोमवार को पूरे दिन चहल पहल बनी रही है। इनमें कैंजरी, रोहियामा, पचौत, सकरोहर, ददरौजा आदि गांव के शिव मंदिर प्रमुख रूप से शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




