बच्ची को साइकिल से मारा धक्का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप
चौथम थाना के देवका निवासी पवन मल्लिक ने गांव के भुखन दास पर बच्ची को साइकिल से धक्का मारने और विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि प्राथमिकी...
चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना के देवका निवासी पवन मल्लिक ने गांव के ही भुखन दास पर बच्ची को साइकिल से धक्का मारने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में बताया है कि मेरी छह वर्षीय बच्ची निशु कुमारी घर के आगे खेल रही थी। जहाँ भुखन दास साइकिल से धक्का मार दिया मैं धक्का मारने का विरोध किया तो भुखन दास, अरुण दास सहित उनके सहयोगियों द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। गाली गलौज करने से मना करने पर सभी मिलकर मेरे और मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।