महेशखूंट : 50 साल से विश्वकर्मा नगर में लगता है विश्वकर्मा मेला
महेशखूंट : 50 साल से विश्वकर्मा नगर में लगता है विश्वकर्मा मेला महेशखूंट : 50 साल से विश्वकर्मा नगर में लगता है विश्वकर्मा मेला

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विश्वकर्मा नगर में पिछले 50 साल से विश्वकर्मा मेला लगाया जाता है। ग्रामीण जयप्रकाश उर्फ पोलो शर्मा आदि ने बताया कि बाबा विश्वकर्मा के मंदिर निर्माण होने के बाद गांव का नाम विश्वकर्मा नगर कहलाने लगे। मंदिर परिसर में पहले हटिया लगाता जाता था, लेकिन आसपास में चौक चौराहे होने के बाद अब हटिया नही लग रहा है। उन्होंने ने बताया कि 20 साल पहले भागलपुर से मूर्ति बनवाकर लाया जाता था। उस समय बिजली की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लालटेन जलाकर मेला लगाया जाता था। समय के साथ सारी व्यवस्था बदल गई। मंदिर निर्माण में जमीन दी दान : धार्मिक व समाजसेवी स्वर्गीय महेंद्र कुमार निराला ने विश्वकर्मा व दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन दान स्वरूप दी।
वे धार्मिक विचार के थे। बाबा विश्वकर्मा में अधिक श्रद्धा रखते थे। अपनी कीमती जमीन मंदिर निर्माण में दान देकर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गया। स्वर्गीय निराला ने अपना पूरा जीवन बाबा विश्वकर्मा की सेवा में बिताए। दो साल पहले उनका निधन हो गया। मंदिर निर्माण में जमीन दान करके वे अमर हो गए। मेला में होगा दो दिवसीय कार्यक्रम: विश्वकर्मा मेला कमेटी की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा। मेला के दोनों रात 18 व 19 सितंबर को बंगाल से आए कलाकारों के द्वारा देवी जागरण प्रस्तुत किया जाएगा। मेला में विभिन्न तरह के झूला तथा मनिहारी मिठाई की दुकान अभी से लगने लगा है। दान स्वरूप दिया बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति : पकरैल विन्दटोली निवासी फुलेन शर्मा के द्वारा दान स्वरूप बाबा विश्वकर्मा की मूर्ति दिया गया है। ऐसा माना जाता है की जिस श्रद्धालु की बाबा विश्वकर्मा मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं,वे अपनी स्वेछा से मूर्ति दान में देते हैं। मेला कमेटी का हुआ गठन: बाबा विश्वकर्मा मेला को शांत माहौल में समापन को लेकर कमेटी का गठन हुआ है। जिसमें मेलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, सचिव अमर कुमार, कोषाध्यक्ष टिप्पू कुमार साह, उपाध्यक्ष मनोहर मंडल, सदस्य अमित कुमार शर्मा,बीडीओ कुमार, पां़डव कुमार, कुन्दन कुमार, रीचट कुमार, बादल कुमार, राजेश शर्मा व सीडिओ कुमार आदि चुने गए। मेला में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। फोटो : 27 कैप्शन: महेशखूंट: पकरैल में बाबा विश्वकर्मा की मंदिर में स्थापित आकर्षक प्रतिमा। उपमुख्यमंत्री से मिलकर समस्या से कराया अवगत महेशखूंट। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह अलौली विधानसभा प्रभारी रॉकी सिंह सिसौदिया ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर महेशखूंट आस पास के समस्या से अवगत कराया। उपाध्यक्ष ने महेशखूंट एन एच 31 से लेकर लेवा गांव होते हुए पकरैल तक सड़क तथा स्वस्थ्य उपकेंद्र निर्माण कराने की मांग की। वही एन107 से लेकर पकरैल बिंदटोली चौक तक सड़क निर्माण तथा लेवा में खेल मैदान का निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। फोटो : 28 कैप्शन: उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करते युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रॉकी सिंह सिसौदिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




