ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़िया45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों व कर्मियों को लगेगी कोविड टीका

45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों व कर्मियों को लगेगी कोविड टीका

। वहीं स्कूल में कक्षावार रोटेशन में बच्चों को बुलाने की बात कही गई। हर हाल में कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन स्कूलों में सुनिश्चित करने पर बल दिया...

45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों व कर्मियों को लगेगी कोविड टीका
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याFri, 02 Apr 2021 04:52 AM
ऐप पर पढ़ें

स्कूलों के रसोइया से लेकर शिक्षा सेवक तक को दी जाएगी वैक्सिन

डीईओ ने बैठक में बीईओ से दो दिनों में शिक्षकों व कर्मियों की मांगी सूची

खगड़िया। निज प्रतिनिधि

जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मियों सहित स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों को अब कोविड का वैक्सिन लगेगा। यहां तक कि स्कूलों में खाना बनाने वाले रसोइया से लेकर शिक्षा सेवकों को भी टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर गुरूवार को डीईओ राजदेव राम ने डीपीओ व बीईओ की बैठक में 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों, कर्मचारियों, रसोइया, शिक्षा सेवकों की दो दिनों के अंदर सूची उपलब्ध कराने को कहा है। सरकारी सहित निजी स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी टीका लगाने के लिए सूची मांगी गई है। साथ ही बैठक में डीईओ ने स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को उनके माता व पिता को कोविड टीका लेने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। वहीं शिक्षकों को भी पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को इसके लिए जागरूक करने की पहल करने की बात कही गई। साथ ही स्कूल में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शिक्षकों व बच्चों के बीच मास्क प्रयोग अनिवार्य करने को कहा गया। वहीं स्कूल में कक्षावार रोटेशन में बच्चों को बुलाने की बात कही गई। हर हाल में कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन स्कूलों में सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। बैठक में स्थापना डीपीओ मो. नजीबुल्लाह, एसएसए डीपीओ शिव कुमार शर्मा, एमडीएम डीपीओ शैलेन्द्र कुमार सहित बीईओ मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें