ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियानैक मूल्यांकन की तैयारी कर रहा है कोशी कॉलेज

नैक मूल्यांकन की तैयारी कर रहा है कोशी कॉलेज

कोशी कॉलेज प्रशासन नेक से मूल्यांकन कराने के लिए जोर शोर से तैयारी में जुटी है। नेक मूल्यांकन के लिए पहले चरण की प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकृत हो चुकी है। अब कॉलेज सेल्फ स्टडी रिपोर्ट...

नैक मूल्यांकन की तैयारी कर रहा है कोशी कॉलेज
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याSun, 07 Jan 2018 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कोशी कॉलेज प्रशासन नेक से मूल्यांकन कराने के लिए जोर शोर से तैयारी में जुटी है। नेक मूल्यांकन के लिए पहले चरण की प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन भी स्वीकृत हो चुकी है। अब कॉलेज सेल्फ स्टडी रिपोर्ट समर्पित करने की तैयारी कर रही है।

कॉलेज प्रशासन 15 जनवरी तक रिपोर्ट समर्पित करने की बात कह रही है। जिसके तहत सात मापदंड की रिपोर्ट समर्पित की जाएगी। इसके बाद कॉलेज की संरचना व शिक्षा के स्तर सहित अन्य मापदंडों की नेक टीम मूल्यांकन करने आएगी। बता दें कि नेक मूल्यांकन में बेहतर ग्रेड कॉलेज को मिलेगी तो कॉलेज को यूजीसी से आर्थिक मदद मिलेगी। जिससे सुविधा बढ़ेगी। इधर कोशी कॉलेज के नेक मूल्यांकन के संयोजक डा. तौसीफ मोहसिन ने बताया कि नेक मूल्यांकन में बेहतर ग्रेड के लिए तैयारी की जा रही है। नेक मूल्यांकन के लिए आवेदन स्वीकृत हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें