Khagaria to Get Modern Shopping Mall at Rajendra Chowk with 70 Crore Investment जिला परिषद शहर के राजेन्द्र चौक पर बनाएगा पांच मंजिला मॉल, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria to Get Modern Shopping Mall at Rajendra Chowk with 70 Crore Investment

जिला परिषद शहर के राजेन्द्र चौक पर बनाएगा पांच मंजिला मॉल

पेज तीन की लीड:जिला परिषद शहर के राजेन्द्र चौक पर बनाएगा पांच मंजिला मॉलजिला परिषद शहर के राजेन्द्र चौक पर बनाएगा पांच मंजिला मॉल

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 31 Dec 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on
जिला परिषद  शहर के राजेन्द्र चौक पर बनाएगा पांच मंजिला मॉल

खगड़िया । नगर संवाददाता शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले राजेन्द्र चौक की सूरत आने वाले दिनों में बदलने वाली है। उल्लेखनीय है कि शहर से लेकर गांव तक के खरीदारों की भीड़ राजेन्द्र चौक पर जुटती है और लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी करते हैं। ऐसे में शहर के राजेन्द्र चौक स्थित जिला परिषद की जमीन पर पांच मंजिला मॉल (मार्केटिंग कॉम्पलेक्स) का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए विभागीय प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। जिला परिषद के इस व्यावसायिक भवन के बनने से यहां पर बड़ी-बड़ी दुक ान व विभिन्न कंपनियों के शो रूम आदि खुलने की संभावना है। ऐसे में लोग अपनी पसंद के सामानों की खरीदारी सिर्फ एक ही कॉम्पलेक्स में आने वाले दिनेंा में कर सकते हैं।

70 करोड़ की राशि से बनाया जाएगा भवन: जिला परिषद द्वारा लगभग 70 करोड़ की राशि से इस व्यवसायिक भवन यानि मॉल (मार्केटिंग कॉम्पलेक्स) का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला मकान होगा। मॉल का आकर्षक डिजाइन तैयार किया जा चुका है। बस इसके निर्माण की आधारशिला रखने का इंजतार है। बताया जा रहा है कि दुकानों के अलावा यहां पर पर्याप्त जगह होगी। जिससे खरीदार अपने वाहनों की पार्किंग भी यहां कर सकेंगे। बड़े शहरों की तर्ज पर इस मॉल (मार्केटिंग कॉम्पलेक्स) का निर्माण कराया जाने की कार्य योजना तैयार है। इधर जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि इस भवन के निर्माण हो जाने के बाद खगड़िया में भी अन्य शहरों की तरह ही एक जगह पर खरीदारी करना आसान हो जाएगा। इससे जिला परिषद के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

जिप शहर के जेएनकेटी के निकट बनाएगा स्टॉल : शहर के जेएनकेटी के पास जिला परिषद की जमीन क ो चिन्हित कर जल्द ही स्टॉल का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए गत 21 दिंसबर को हुई जिला परिषद की सामान्य बैठक में सर्वसम्मति से स्टॉल निर्माण को लेकर फैसला लिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इससे खासकर व्यवसाय करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। वहीं बेरोजगार भी अपने रोजगार के लिए दुकान संचालित करने को लेकर स्टॉल आसानी से ले सकेंगे।

बलुआही बस स्टैंड में बनेगा चार्िंजग प्वाइंट : बलुआही बस स्टैंड के पास भी जिला परिषद की जमीन खाली पड़ी हुई है। जिला परिषद द्वारा इस खाली जमीन पर चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण कराया जाएगा। इस चार्जिंग प्वाइंट के निर्माण होने से बैट्री चलित ई रिक्सा समेत अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को यहां पर चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। इससे वाहनों के चार्जिंग खत्म होने की समस्या दूर होगी। इसके निर्माण से भी जिला परिषद के राजस्व में वृद्धि होगी।

नए साल में जिला परिषद बनवाएगी 36 आंगनबाड़ी केन्द्र : जिले में अभी भी काफी संख्या में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन हीन हैं। जिसके कारण अन्य सरकारी भवन अथवा किराए पर इसका संचालन होता है। ऐसे में जिला परिषद द्वारा जिले के सभी 18 जिला परिषद क्षेत्र के दो-दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का पहले चरण में सूची तैयार की जा रही है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण जिला परिषद की राशि से करवाई जाएगी। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा जिला परिषद के आयुर्वेदिक अस्पताल के जीर्ण शीर्ण भवन का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिससे आयुर्वेदिक अस्पताल का सुचारू संचालन शुरू हो सके।

बोले जिप अध्यक्ष:

योजनाओं का तेजी से क्रियान्वन किया जा रहा है। शहर के राजेन्द्र चौक पर बनने वाले मॉल (मार्केटिंग कॉम्पलेक्स) के निर्माण से आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा। इससे लोगों की सुविधा भी बढ़ेगी। वहीं विभिन्न जगहों पर अन्य योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जाएगा।

कृष्णा कुमारी यादव, जिप अध्यक्ष, खगड़िया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।