Khagaria Teachers Union Demands Quick Salary Determination for Special Teachers जिले के विशिष्ट शिक्षकों का जल्द हो वेतन निर्धारण, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria Teachers Union Demands Quick Salary Determination for Special Teachers

जिले के विशिष्ट शिक्षकों का जल्द हो वेतन निर्धारण

जिले के विशिष्ट शिक्षकों का जल्द हो वेतन निर्धारणजिले के विशिष्ट शिक्षकों का जल्द हो वेतन निर्धारणजिले के विशिष्ट शिक्षकों का जल्द हो वेतन निर्धारणजिल

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 18 Aug 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
जिले के विशिष्ट शिक्षकों का जल्द हो वेतन निर्धारण

खगड़िया, हिन्दुस्तान सवंाददाता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की रविवार को शहर के हाजीपुर मुहल्ले में आयोजित बैठक में जिले के वशिष्ट शिक्षकों का जल्द वेतन निर्धारण की मंाग की गई।जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार रोशन ने कहा कि राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के फैसले के तहत प्रोन्नति के वेतन निर्धारण के संबंध जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना खगड़िया को मिलने का विचार विमर्श किया गया। वही एमएसपी का लाभ शिक्षकों को जल्द मिलना चाहिए, जो अभी विभाग द्वारा पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। यह बहुत ही खेद का विषय है। वही विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अभी तक विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है।

जिससे शिक्षकों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके अलावा नियमित शिक्षकों का तीन वार्षिक वेतन वृद्धि को काटा गया है। उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित है कि विभागीय पदाधिकारी जल्द तीन वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़कर वेतन निर्धारण किया जाए। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने कहा अगर उपर्युक्त बिंदुओं पर विचार नहीं किया गया तो उच्च पदाधिकारी को इसके संबंध में सूचना दी जाएगी। इस मौके पर कार्यालय सचिव उपेन्द्र कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष मारिया फर्नांडीस, सदस्य लड्डु रजक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।