प्रधान शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर डीईओ से मिलें प्रतिनिधिमंडल
खगड़िया में प्रधान शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला। शिक्षकों ने वेतन भुगतान में हो रही देरी और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी शिक्षकों का वेतन...

खगड़िया । एक प्रतिनिधि प्रधान शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर जिले के प्रधान शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार गोंड एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से बुधवार को मिले। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में अविनाश कुमार कन्हैया, सौरभ सिंह राजपूत, नीरज यादव, रमेश कुमार, जय राम यादव, दीपक जी सहित कई प्रधान शिक्षक शामिल थे। उसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि वेतन भुगतान से संबंधित सबसे बड़ी समस्या ऑनबोर्डिंग की धीमी प्रक्रिया है। इस पर डीईओ ने कहा कि ‘कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
कुल 397 प्रधान शिक्षकों में से 90 का और 84 प्रधानाध्यापकों में से 23 का कार्य पूर्ण कर वेतन भेजा जा चुका है। बाकी सभी का भुगतान इसी सप्ताह कर दिया जाएगा।” जिन शिक्षकों का जुलाई माह का पूरा वेतन प्राप्त हो चुका है, उन्हें 10 दिन का अतिरिक्त वेतन चालान के माध्यम से कोषागार में वापस जमा करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में कोई पृथक पत्र जारी नहीं किया जाएगा। डीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों को “विशिष्ट शिक्षक या विद्यालय अध्यापक से प्रधान शिक्षक” में शिफ्ट किया गया है, उनका एरियर फिक्सेशन के उपरांत बैंक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने एचडीएफसी बैंक में नए खाता संचालन में हो रही देरी की समस्या भी उठाई। इस पर अधिकारियों ने कहा कि बैंक उचित निर्देश दे दिया जाएगा और जल्द ही समाधान किया जाएगा। कुछ शिक्षकों ने यह भी बताया कि उनकी चुनाव ड्यूटी का पत्र पुराने विद्यालय के नाम से जारी हुआ है। इस पर डीईओ सर ने कहा कि ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है, इससे कोई प्रशासनिक समस्या नहीं होगी। अंत में डीईओ और डीपीओ दोनों ने भरोसा दिलाया कि सभी कर्मी प्रधान शिक्षकों एवं अन्य शिक्षकों के सितंबर माह के वेतन भुगतान को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। इस सप्ताह सभी का वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




