Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाKhagaria Husband and Wife Seriously Injured in Collision Between Bike and E-Rickshaw
घरारी के निकट ई रिक्सा व बाइक की टक्कर, बाइक सवार पति-पत्नी जख्मी
खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के एनएच 31 घरारी के निकट एक बाइक व
Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याThu, 29 Aug 2024 06:38 PM
खगड़िया, नगर संवाददाता जिले के एनएच 31 घरारी के निकट एक बाइक व ई रिक्सा के बीच आमने सामने हुई टक्कर में गुरुवार को पति व पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गुे। जख्मी की पहचान गोगरी के रहने वाले मो मेराज व आंचल खातून के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों पति व पत्नी अपनी बाइक से खगड़िया की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक ई रिक्सा से टक्कर हो गई। जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी स्थिति में दोनों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।