अनुकंपा के आश्रितों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग हुई शुरू
खगड़िया में शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों के लिए काउंसिलिंग शुरू हुई। 31 जुलाई को बचे हुए आवेदकों की काउंसिलिंग होगी। विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के 134 पदों के लिए 106 आवेदन...

खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आश्रृतों के नियुक्ति के लिए आवेदकों की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हुई। डीईओ कार्यालय में काउंटर बनाकर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की गई। वहीं बचे हुए आवेदकों की काउंसिलिंग 31 जुलाई को होगी। इधर बता दें कि जिले में अनुकम्पा के आधार पर विद्यालय सहायक व विद्यालय परिचारी के 134 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि इस पद के लिए कुल 106 आवेदन पड़े हैं। इधर डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने बताया कि अनुकम्पा के आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग चल रही है।
काउंसिलिंग के उपरांत स्थापना समिति द्वारा जांच कर नियुक्ति के लिए चयन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




