Khagaria District Chess Association Announces January Chess Tournament जिला शतरंज प्रतियोगिता का अगले माह होगा आयोजन, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKhagaria District Chess Association Announces January Chess Tournament

जिला शतरंज प्रतियोगिता का अगले माह होगा आयोजन

जिला शतरंज प्रतियोगिता का अगले माह होगा आयोजनजिला शतरंज प्रतियोगिता का अगले होगा आयोजनजिला शतरंज प्रतियोगिता का अगले होगा आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 31 Dec 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on
जिला शतरंज प्रतियोगिता का अगले माह होगा आयोजन

खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ की सोमवार को आयोजित बैठक में अगले जनवरी माह में शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया गया। जिला शतरंज संघ के कार्यालय में जिलाध्यक्ष रंजीतकांत वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी जनवरी माह में जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जानकारी देते हुए संघ के सचिव विप्लव रणधीर ने बताया कि आगामी 29 एवं 30 जनवरी को मीरा-नारायण मेमोरियल 12वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जो तीन अंडर-11, अंडर -17 एवं सीनियर वर्ग में खेल जाएगा। वही संघ के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में तीनों वर्गों के विजेता सहित शीर्ष चार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। संघ के कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क सभी वर्गों के लिए मात्र दो सौ रुपए रखा गया है। संयुक्त सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही है। इस प्रतियोगिता में सौ से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। संयुक्त सचिव नृपेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय आर्बिटर अभिषेक मेहता मौजूद रहेंगे। बैठक में संघ के संरक्षक नवीन गोयनका, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, संजय कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।