Kabaddi Tournament Concludes with Orange and Yellow Teams Winning कबड्डी के बालिका वर्ग में ऑरेंज व बालक वर्ग में येलो टीम बनी विजेता, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsKabaddi Tournament Concludes with Orange and Yellow Teams Winning

कबड्डी के बालिका वर्ग में ऑरेंज व बालक वर्ग में येलो टीम बनी विजेता

कबड्डी के बालिका वर्ग में ऑरेंज व बालक वर्ग में येलो टीम बनी विजेताकबड्डी के बालिका वर्ग में ऑरेंज व बालक वर्ग में येलो टीम बनी विजेताकबड्डी के बालिका

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 28 Dec 2024 01:08 AM
share Share
Follow Us on
कबड्डी के बालिका वर्ग में ऑरेंज व बालक वर्ग में येलो टीम बनी विजेता

खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत छोटी बलहा स्थित दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित कबड्डी के बालिका वर्ग में ऑरेंज व बालक वर्ग में येलो टीम विजेता बनी। इसके साथ ही दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन हो गया। प्रतियोगिता में ।50 मीटर रेस, एक सौ मीटर रेस, बोरी रेस, सूई-धागा रेस, 50 मीटर बाधा रेस, म्यूजिकल चेयर व कबड्डी का आयोजन कराया गया। जिसमें अंडर टेंन में लड़की की ऑरेंज टीम की कप्तान शिवानी विजेता व लड़का में येलो टीम के कप्तान आर्यन विजेता रहे। वही आंडर 13 के लड़का की टीम के अभिषेक विजेता रहे। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को बीडीओ राजीव कुमार, सीओ मो. आमीर हुसैन, मानसी नगरंपचायत के उपसभाति पप्पू कुमार सुमन, पूर्व प्रखंड प्रमुख दशरथ प्रसाद यादव, बलहा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार भारती, सरपंच सुबोध यादव आदि द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जयजयराम यादव, वरिष्ठ नागरिक पृथ्वी महतो, स्कूल के डायरेक्टर दीपक कुमार, रितेश कुमार रंजन, एचपी गेस के प्रोपराइटर चंद्रशखर कुमार, सुधीर, अरुण सहित सभी शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रही। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।