ााल संवाद : बच्चों को भयमुक्त वातावरण में मिले शिक्षा
ााल संवाद : बच्चों को भयमुक्त वातावरण में मिले शिक्षाााल संवाद : बच्चों को भयमुक्त वातावरण में मिले शिक्षाााल संवाद : बच्चों को भयमुक्त वातावरण में मि

खगड़िया। एक प्रतिनिधि उत्तर माड़र पंचायत के मोरकाही हाईस्कूल परिसर में सोमवार को मानवता संरक्षण मंच द्वारा बाल संवाद कार्यक्रम में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बच्चों को प्रेरित किया। बाल संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संवाद के माध्यम से बच्चों के सवालों का जवाब दिया। मुख्य बाल संवादकर्ता आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने अपनी बचपन की खराब आर्थिक होने के बावजूद शिक्षा के सहारे आज अच्छी मुकाम हासिल कर इंस्पेक्टर पद तक के सफर को बताकर बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा अब स्कूलों में बीपीएससी शिक्षक आ रहे है और विद्यालय में अच्छी गुणवत्ता शिक्षण कार्रवाई जा रही है। बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय जाने की चेतावनी दी। वही राजमानीष श्रीवास्तव उर्फ गप्पू ने बच्चों कों मोबाइल की दुनिया से बाहर निकालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा रील्स की दुनिया से बाहर निकालकर रियल दुनिया में बच्चे आएंगे तभी बच्चों का बेहतर भविष्य होगा। नीतीश आजाद ने कहा द्वारा कहा बच्चों को भय मुक्त वातावरण में शिक्षा मिलनी चाहिए। यदि बच्चों से भय मुक्त संवाद होगा तो वे बेझिझक अपनी अभिव्यक्ति को शिक्षक, माता-पिता, अभिभावक या अन्य किसी शिक्षाविद के सामने रखकर अपनी जिज्ञासा को पोषण कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।