खगड़िया। एक संवाददाता
खगड़िया-समस्तीपुर वाया हसनपुर रूट में पांच मार्च से एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस रूट में चलने वाली 05222 समस्तीपुर-सहरसा व 05221 सहरसा-समस्तीपुर मेमू स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लगेगा। ट्रेन सभी स्टेशनों पर ठहराव होते हुए गंतव्य तक जाएगी। उल्लेखनीय है कि 05222 पैसेंजर ट्रेन के खगड़िया आने का समय नौ बजकर 20 मिनट है। वहीं 05221 अप पैसेंजर ट्रेन खगड़िया रेलवे स्टेशन आने का समय 12 बजकर 13 मिनट है। ट्रेन का दो मिनट ठहराव किया गया है।