लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में आगामी एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी स्तर से खरीदारी शुरू की जाएगी। विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार गेहूं की खरीदारी के लिए सरकारी स्तर पर 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित किया गया है। यानि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सरकार द्वारा 150 रूपए प्रति क्विंटल की दर में वृद्धि की गई है। बताया जा रहा है कि आगामी 15 जून तक गेहूं की खरीदारी की जाएगी। खगड़िया जिले में गेहूं अधिप्राप्ति के लिए 2030 एमटी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा पैक्सों के माध्यम से गेहूं की अधिप्राप्ति के लिए तैयारी तेज कर दी गई है।
इस बार नियम में किया गया है बदलाव: डीसीओ सुदर्शन राम ने बताया कि गेहूं अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग ने इस बार नियम में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि इस बार किसानों को पैक्सों व व्यापार मंडल के माध्यम से बिक्री करने के लिए छूट दी गई है। इस वर्ष पैक्सों को गेहूं बेचने के लिए रैयत अथवा गैर रैयत किसानों के लिए खरीदारी की अधिकतम सीमा को समाप्त कर दिया गया है। यानि जितनी मात्रा में उपज होगी। किसान उसे पैक्सों के माध्यम से आसानी से बेच सकते हैं। वहंीं भारतीय खाद्य निगम के क्रय केन्द्रों को जिला अंतर्गत किसी भी किसान से गेहूं अधिप्राप्ति करने की अनुमति दी गई है। वहीं बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम द्वारा अधिसूचित एवं स्थापित गेहूं संग्रहण केन्द्रों पर लॉट वार प्रति लॉट दो क्विंटल अथवा एक क्विंटल के गुणक में गेहूं की प्राप्ति की जाएगी।
पैक्सों के साथ खरीदारी के लिए की गई बैठक: जिला सहकारिता कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की गई। बैठक के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में पैक्स द्वारा गेहंू की अधिप्राप्ति को लेकर चर्चा की गई है। वहीं पैक्स अध्यक्षों से अपील की गई कि वे लोग अपने-अपने पैक्सों के किसानों को गेहूं सरकारी स्तर पर बेचने के लिए प्रेरित करें। जिससे जिले के लक्ष्य को आसानी से पूरा किया जा सके।
27 मार्च को जिला टास्क फोर्स की होगी बैठक : विभाग के निर्देश पर गेहूं की अधिप्राप्ति करने से पूर्व डीएम की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक की जाएगी। बैठक को लेकर कार्य योजना तैयार की जा चुकी है।
किसानों के खाते में भेजी जाएगी राशि: किसानों द्वारा पैक्सों अथवा व्यापार मंडल को धान की बिक्री किए जाने के खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी। विभाग का निर्देश है कि किसानों के खाते में 24 घंटे के अंदर राशि का हस्तांतरण कर दें।
30 हजार 856 हेक्टेयर में हुई है गेहूं की खेती: जिले में 30 हजार 856 हेक्टेयर में गेहूं की बोआई इस वर्ष की गई है। इसमें से अलौली प्रखंड में 5263 हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई है। जबकि बेलदौर में 2495 हेक्टेयर, चौथम में 3024 हेक्टेयर, गोगरी प्रखंड में 5174 हेक्टेयर, खगड़िया प्रखंड में 7990 हेक्टेयर, मानसी में 1853 हेक्टेयर व परबत्ता प्रखंड में 5057 हेक्टेयर में गेहंू की खेती की गई है।
बोले अधिकारी:
जिले में गेहूं की सरकारी स्तर से खरीदारी शुरू करने को लेकर तैयारी को तेज कर दी गई है। जिले को मिले लक्ष्य को पूरा किया जाए। इसके लिए अभी से ही क ार्य योजना तैयार की जा रही है।
सुदर्शन राम, डीसीओ, खगड़िया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।