Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGogri Residents Demand Widening of Crucial Kauakol Road to Prevent Accidents
गोगरी-कौवाकोल सड़क की चौड़ाई कम रहने से आवागमन में परेशानी

गोगरी-कौवाकोल सड़क की चौड़ाई कम रहने से आवागमन में परेशानी

संक्षेप: 3. बोले :गोगरी-कौवाकोल सड़क की चौड़ाई कम से आवागमन में परेशानीगोगरी-कौवाकोल सड़क की चौड़ाई कम से आवागमन में परेशानीगोगरी-कौवाकोल सड़क की चौड़ाई कम से आवागमन

Wed, 16 July 2025 04:46 AMNewswrap हिन्दुस्तान, खगडि़या
share Share
Follow Us on

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी बाजार से कौवाकोल जाने वाली सड़क का महत्वपूर्ण है, लेकिन सड़क की चौड़ाई कम रहने से वाहनों का आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गोगरी बाजार से कौआकोल जाने वाली सड़क की लंबाई लगभग चार किलोमीटर है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है। आरईओ विभाग से निर्मित सड़क की चौड़ाई कम रहने से हमेशा वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता है। बताया गया कि यह सड़क मुंगेर जिले के दो पंचायत हरिणमार एवं झौआ बहियार को जोड़ती है। वही महेशखूंट वाया कौआकोल सड़क मार्ग से रजिस्ट्री चौक की दूरी छह किलोमीटर है जबकि वाया राटन से सात किलोमीटर की दूरी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दूरी कम रहने के कारण गोगरी बाजार, लक्ष्मीनगर हाट, धनखेता, ब्राह्मण टोला गोगरी, गोगरी कस्बा आदि गांव के लोगों को कम दूरी की सुविधा मिलती है। अगर इस सड़क की चौड़ीकरण कर दी जाती है तो वाहनों के दुर्घटना की समस्या दूर होगी और लोगों को चौड़ीकरण की सुविधा मिलेगीा। गोगरी के लोगों ने कई बार कौआकोल सड़क का चौड़ीकरण की उठाई मांग : कौआकोल सड़क का चौड़ी करण करने के लिए गोगरी के लोगों ने कई बार आवाज बुलंद किया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुआ। जबकि कौआकोल सड़क काफी महत्वपूर्ण है। सड़क सकरी होने के कारण लोगों को परेशानी महशूस हो रहा है। स्थानीय लोगो ने उक्त सड़क का चौड़ीकरण करने की मांग की है। गोगरी के मो. फैजान आलम, विनोद मालाकर आदि ने कौआकोल सड़क को चौड़ीकरण कर पीडब्ल्यूडी में परिवर्तन करने की मांग की है। बोले अधिकारी: गोगरी-कौआकोल सड़क की चौड़ीकरण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद चौड़ीकरण की जाएगी। रामानुज कुमार, कार्यपालक अभियंता, आरईओ, गोगरी।