ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियागोगरी: रजनीश के बाद प्रगति ने नीट में सफल होकर गांव का बढ़ाया मान

गोगरी: रजनीश के बाद प्रगति ने नीट में सफल होकर गांव का बढ़ाया मान

गोगरी उसरी के किसान के बेटे रजनीश के बाद प्रगति कुमारी ने भी नीट की परीक्षा पास कर गांव का मान बढ़ाया है। गोगरी अनुमंडल के कुल्हड़िया निवासी पंकज कुमार की बेटी प्रगति कुमारी नीट की परीक्षा में ऑल...

गोगरी: रजनीश के बाद प्रगति ने नीट में सफल होकर गांव का बढ़ाया मान
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याWed, 06 Jun 2018 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

गोगरी उसरी के किसान के बेटे रजनीश के बाद प्रगति कुमारी ने भी नीट की परीक्षा पास कर गांव का मान बढ़ाया है। गोगरी अनुमंडल के कुल्हड़िया निवासी पंकज कुमार की बेटी प्रगति कुमारी नीट की परीक्षा में ऑल लेवल पर 9609 वां रैंक लाई है।

प्रगति की बीसी में रैंक 3404 है। वह सेन्ट जोसफ भागलपुर की छात्रा है। कोटा में रह कर अपनी पढ़ाई की तैयारी कर रही थी। प्रगति बताती है कि उनकी पढ़ाई में परिवार के सभी लोगो का पूर्ण सहयोग मिलता रहता है। मां कविता कुमारी, चाचा अनंत, नवीन, शंभू व संतोष अंकल का काफी ध्यान रखते थे। यहां तक कि उनकी नाना उपेन्द्र चौरसिया, नानी मनोरमा देवी भी हमेशा फोन कर लगन व मेहनत से पढ़ाई करने का प्रेरणा देते रहते थे। वे गरीब मरीजों की सेवा करना चाहती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें