Gogari Sanitation Workers End Strike After Assurance from Municipal Authority आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGogari Sanitation Workers End Strike After Assurance from Municipal Authority

आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त

आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्तआश्वासन के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्तआश्वासन के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 29 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त

गोगरी । एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्डो की सफाईकर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन शनिवार को समाप्त हो गई। शनिवार को सभी सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट गए। नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी के आश्वासन पर सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दिया। स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों के मांगो से संबंधित मामले में एनजीओ संचालक से जबाब तलब किया गया है। उल्लेखीनय है कि बीते गुरुवार से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल कर शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर दिया था।

महेशखूंट: डीएवी स्कूल में अज्ञात चोरों ने की चोरी

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के कौआकोल स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल मदारपुर में अज्ञात चोरों ने स्कूल कार्यालय का ताला तोड़कर सीसीटीवी का दो एनवीआर,कनेक्टिग केवल,माउस व कार्यालय के बाहर लगा बायोमीट्रिक मशीन चोरी कर फरार हो गया। घटना की जानकारी देते हुए स्कूल के एचएम हिमांशु नारायण ने बताया कि स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार,कार्यालय अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा,लिपिट जयप्रकाश गुप्ता के साथ शनिवार को जैसे ही स्कूल पहुंचे तो देखा कार्यालय व अलमीरा का लाकर टूटा हुआ है। घटना के बाद महेशखूंट थाना मे लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने मांग की है। गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इधर उन्होंने बताया कि घटना के बाद खोजी कुत्ता के सहयोग से चोरी की घटना मे संलिप्त चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

फोटो: 24

कैप्शन: डीएवी स्कूल महेशखूंट मे चोरी की घटना की जांच करती खोजी कुत्ता द्वारा टीम।

शिविर में 120 दिव्यागों को मिला सहाय्य यंत्र एवं उपकरण

बेलदौर, एक संवाददाता।

प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में शनिवार को आयोजित शिविर में 120 दिव्यागों को सहाय्य उपकरण एवं यंत्र का वितरण किया गया। शिविर में दो मोटर राउंड साईिकल, 34 ट्राईसाईिकल, 8 ह्वील चेयर, 10 छड़ी, 60 बैसाखी एवं छह श्रवणयंत्र का लाभ विभिन्न कोटि के योग्य दिव्यागों को दिया गया। वहीं शिविर में आए दर्जनों दिव्यागों को बिना सहाय्य उपकरण एवं यंत्र लिए बगैर ही घर वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे दिव्यागों को शिविर के आयोजकों के द्वारा यह कह कर वापस लौटा दिया गया की उनका नाम लाभार्थियों की सूची में नहीं है। भारत सरकार के एडिप योजना के तहत दिव्यांगों को इसका लाभ दिया गया। शिविर का नेतृत्व बीडीओ सतीश कुमार ने की जबकि इसमें केंद्र के केस मैनेजर सह प्रभारी प्रबंधक पंकज कुमार, संजीव कुमार, फंटूश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में दिव्यागों ने भाग लिया।

फोटो: 25

कैप्शन: बेलदौर: शनिवार को सहाय्य उपकरण एवं यंत्र के साथ लाभार्थी।

जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत

बेलदौर, एक संवाददाता।

दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी गुलो रजक के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद अली सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने की शिकायत की है। घटना शुक्रवार के अपराह्न की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक वह घटना के समय पंचायत के मुखिया के पति सह शिक्षक विमल कुमार राज को स्कूल से बाइक पर बैठा कर घर लौट रहे थे, इसी क्रम में पंचायत भवन के सामने सशस्त्र लैश हो अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया। वहीं नामजद बनाए गए दिघौन पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद अली ने इसे स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर मुखिया के पति के उकसाने पर इस तरह का झूठा आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज करवा कर कानूनी पेंच में उलझा कर तंग तबाह करने की साज़िश रचने की बात बताई। पैक्स अध्यक्ष के मुताबिक उसकी पत्नी वार्ड सदस्य है एवं पंचायत द्वारा संचालित योजना में बरती जा रही अनियमितता का प्राय: विरोध करती है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

परबत्ता: बीसीएम के विरुद्ध एएनएम ने खोला मोर्चा

अभद्र व्यवहार को लेकर सीएचसी प्रभारी को दिया आवेदन

सीएचसी प्रभारी ने कहा मामले की जांच कर विधि सम्मत होगी कार्रवाई

परबत्ता, एक प्रतिनिधि

प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में कार्यरत एएनएम ने बीसीएम द्वारा अभद्र व्यवहार करने के विरोध में सीएचसी प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित एएनएम अंजना कुमारी, बेबी कुमारी, गुंजन कुमारी, रेनू कुमारी आदि नें सीएचसी प्रभारी को दिए गए आवेदन में बताया है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आशा द्वारा किसी कार्यक्रम आदि को लेकर जब कभी प्रतिवेदन दिया जाता है तो उनके दिए गए प्रतिवेदन का बिना सत्यापित किए पोर्टल पर लोड कर दिया जाता है। इसको लेकर शनिवार को ये लोग इसकी शिकायत करने बीसीएम रोशन कुमार रंजन के पास पहुंचे। बात करने के दौरान उनके द्वारा टालमटोल व एएनएम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पूछे जाने पर बीसीएम द्वारा बताया गया कि आशा के संबंध में क्यों दलील दे रहे हो? इसको लेकर पूछने वाली कौन होती है? झल्लते हुए उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता का कोई भी रजिस्टर वह चेक नहीं कर सकती है। बीसीएम द्वारा अभद्र व्यवहार से खिन्न होकर तकरीबन दो दर्जन सें अधिक एनएम ने एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीएचसी प्रभारी को कार्रवाई के लिए दी है। इधर सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश ने बताया की एएनएम द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।